उज्जैन में मोहर्रम का जुलूस इमाम बाड़े से निकला: 650 पुलिस कर्मियों की तैनाती, ड्रोन से निगरानी; 14 घंटे चली व्यवस्था – Ujjain News

उज्जैन में मोहर्रम का जुलूस इमाम बाड़े से निकला:  650 पुलिस कर्मियों की तैनाती, ड्रोन से निगरानी; 14 घंटे चली व्यवस्था – Ujjain News


उज्जैन में रविवार को इमाम बाड़े से मोहर्रम का जुलूस निकला। जुलूस की सुरक्षा के लिए 650 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। पुलिस ने ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की।

.

जुलूस गीता कॉलोनी के बड़े साब के इमाम बाड़े से शुरू हुआ। यह निकास चौराहा, नई सड़क, फव्वारा चौक, दौलत गंज, तोपखाना होते हुए आगे बढ़ा। फिर लोहे का पुल, गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर और कमरी मार्ग से होकर इमाम बाड़े पर पहुंचा।

उज्जैन में निकला मोहर्रम का जूलूस।

एएसपी नीतेश भार्गव के अनुसार, शनिवार रात 8 बजे पुलिस बल को ब्रीफिंग के बाद अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया। जुलूस रविवार सुबह 10 बजे संपन्न हुआ। 14 घंटे की ड्यूटी के दौरान व्यवस्था चाक-चौबंद रही।

जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। पुलिस ने कुछ मार्गों का यातायात परिवर्तित किया था। विभिन्न मार्गों से बड़ेसाब और नकाबसाब को जुलूस के रूप में निकाला गया। जुलूस के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।



Source link