Last Updated:
World Clubs T20 Championship : एक सूत्र ने बताया कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की विजेता टीम को इस इवेंट के लिए इनविटेशन मिलने की संभावना नहीं है. इस इवेंट को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और इसके चेयरमैन जय शा…और पढ़ें
कट गया पाकिस्तान का पत्ता ! वर्ल्ड क्लब्स T20 चैंपियनशिप से बाहर होना तय
सूत्र ने कहा, “पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पिछले महीने लंदन में क्रिकेट कनेक्ट मीटिंग के दौरान PSL के सीईओ को भेजने के लिए इनविटेशन भेजा गया था, लेकिन कोई नहीं आया.”
उन्होंने बताया कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा ICC के समर्थन से आयोजित इस बैठक में प्रमुख T20 फ्रेंचाइजी-आधारित लीगों के सीईओ शामिल हुए थे. आगे उन्होंने कहा, “बैठक में प्रस्तावित वर्ल्ड क्लब्स चैंपियनशिप, इसकी विंडो, फॉर्मेट, शेड्यूल आदि पर चर्चा की गई. एमिरेट्स लीग, बिग बैश लीग, द हंड्रेड, SA20, MLC, कैरेबियन प्रीमियर लीग आदि के सीईओ ने बैठक में भाग लिया. पाकिस्तान को भी आमंत्रित किया गया था.”
क्या IPL टीमें भाग लेंगी?
सूत्र ने संकेत दिया कि वर्ल्ड क्लब्स चैंपियनशिप को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है ताकि प्रस्तावित सऊदी क्रिकेट लीग का मुकाबला किया जा सके. निजी निवेशक सऊदी लीग को 400 मिलियन डॉलर की शुरुआती इनवेस्टमेंट के साथ फंड करने की योजना बना रहे हैं. उन्हें प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि वे हर साल टेनिस ग्रैंड स्लैम इवेंट्स की तर्ज पर अपनी लीग को मॉडल करना चाहते हैं.
सूत्र ने बताया कि हाल की बैठक महत्वपूर्ण थी क्योंकि सीईओ ने अपने इवेंट्स के लिए निश्चित विंडो और विदेशी खिलाड़ियों के लिए NOCs की उपलब्धता पर चर्चा की. “PCB ने भाग नहीं लिया और अजीब बात यह है कि चेयरमैन मोहसिन नकवी ने भी नियमित रूप से ICC की बैठकों में भाग नहीं लिया है.”
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें