गिल का नसीब खराब! डबल सेंचुरी पर फिर जाएगा पानी, दूसरे टेस्ट का बिगड़ा समीकरण

गिल का नसीब खराब! डबल सेंचुरी पर फिर जाएगा पानी, दूसरे टेस्ट का बिगड़ा समीकरण


Last Updated:

Shubman Gill IND vs ENG भारत के पास आज इंग्लैंड से बदला लेने का सुनहरा मौका है. पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया अंग्रेजों पर शिकंजा कस चुकी है. मैच के आखिरी दिन जीत के लिए 536 रन और चाहिए.

भारत इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट, पांचवां दिन

हाइलाइट्स

  • क्या शुभमन गिल ने पारी घोषित करने में देरी कर दी?
  • आखिरी दिन मौसम खराब और बारिश की पूरी उम्मीद
  • इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 556 रन और चाहिए

बर्मिंघम: एजबेस्टन टेस्ट में शुभमन गिल ऐसा कमाल कर चुके हैं, जिसे सदियों याद रखा जाएगा. लेकिन अगर भारत मैच नहीं जीत पाता तो ये रिकॉर्ड्स, कारनामे और खुशियां फौरन फीकी पड़ जाएंगी. अब आप सोच रहे होंगे कि मैच तो भारत की मुट्ठी में है फिर हम ऐसा क्यों कह रहे?

दरअसल, आज दूसरे टेस्ट का आज पांचवां और आखिरी दिन का खेल होना है. इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए असंभव 536 रन और बनाने हैं जबकि भारत को सात विकेट चाहिए. लेकिन सात विकेट लेने के लिए खेल होना भी जरूरी है. मौसम पूर्वानुमान कहता है कि आज बर्मिंघम में बादल छाए रहेंगे.

भारत ने कप्तान शुभमन गिल (161 रन) के दूसरे शतक की बदौलत चौथे दिन अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की और इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का अंसभव लक्ष्य दिया. पांचवें दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज मुश्किल में होंगे क्योंकि टीम ने स्टंप तक 72 रन तक तीन विकेट गंवा दिए थे. 

यह देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड क्या दृष्टिकोण अपनाता है. हालांकि कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकुलम की रणनीति ड्रॉ नहीं बल्कि नतीजों से प्रेरित है. बैजबॉल युग में एकमात्र ड्रॉ एशेज 2023 में ओल्ड ट्रैफर्ड मैच में बारिश के कारण हुआ था.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

गिल का नसीब खराब! डबल सेंचुरी पर फिर जाएगा पानी, दूसरे टेस्ट का बिगड़ा समीकरण



Source link