जबलपुर में 7-8 जुलाई को सभी स्कूलों में अवकाश: कलेक्टर ने जारी किया आदेश; जिले में बारिश से जनजीवन प्रभावित – Jabalpur News

जबलपुर में 7-8 जुलाई को सभी स्कूलों में अवकाश:  कलेक्टर ने जारी किया आदेश; जिले में बारिश से जनजीवन प्रभावित – Jabalpur News


जबलपुर के बरगी बांध के 9 गेट इस बार ज्यादा वर्षा के चलते पिछले साल की तुलना में 23 दिन पहले ही खोल दिए गए हैं।

जबलपुर जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जिले के बरगी बांध के 9 गेट इस बार ज्यादा वर्षा के चलते पिछले साल की तुलना में 23 दिन पहले ही खोल दिए गए हैं।

.

इधर, लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टर ने आदेश जारी किया है कि 7 और 8 जुलाई को जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश रहेगा। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि आदेश का सख्ती से पालन कराया जाए।

लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टर ने आदेश जारी किया है।

जबलपुर जिले में भारी बारिश की संभावना

दरअसल, जबलपुर जिले में मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है। इसे देखते हुए अवकाश के दिन भी कलेक्टर दीपक सक्सेना कार्यालय पहुंचे और आदेश जारी किया कि बारिश में बच्चों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए दो दिन दो दिन छुट्टी रहेगी।

कलेक्टर के अनुसार, जिले में लगातार हो रही बारिश और आगामी 48 घंटों के दौरान मौसम विभाग द्वारा अत्यधिक वर्षा की चेतावनी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि 7 और 8 जुलाई को जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा।

कलेक्टर ने बताया कि यह आदेश जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई और नवोदय विद्यालयों पर भी लागू होगा। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि आदेश का पालन सुनिश्चित कराया जाए। जबलपुर जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण नर्मदा नदी भी उफान पर है।



Source link