भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में रविवार को पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अशोकनगर जिला प्रशासन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए दमनात्मक तरीके अपना रहा है। बाहर से आने वाले कार
.
उन्होंने कहा कि प्रशासन ने जिस अधिनियम के तहत यह आदेश जारी किया है, वह किसी संकटकालीन स्थिति में लागू होता है। लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता तो खुद पुलिस का सहयोग कर रहे हैं और गिरफ्तारी देने को तैयार हैं।
जीतू पटवारी पर एफआईआर को बताया निराधार
मुकेश नायक ने जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज की गई FIR को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि अशोक नगर में एक युवक को कुछ लोगों ने मारपीट कर मल खिलाया था। इसके बाद उस युवक ने जगह -जगह जाकर न्याय की गुहार लगाई, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला।
जिसका वीडियो पब्लिक डोमेन पर मौजूद भी है। लेकिन जब एक विपक्ष के नेता जीतू पटवारी ने उसकी बात सुनी तो पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के बजाए उन्हीं के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी। इससे पता चलता है कि यह सरकार विपक्षी नेताओं को निशाना बनाकर लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचल रही है।
2 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं के घर रुकने की व्यवस्था
मुकेश नायक ने कहा कि अशोकनगर के 2000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने अपने घरों के बाहर कांग्रेस का घर लिख दिया है। साथ ही जीतू पटवारी समेत कई कांग्रेस नेता 8 जुलाई को ही अशोक नगर पहुंचेंगे। इससे पता चलता है कि कांग्रेस किसी पर निर्भर नहीं है। वह एकजुट होकर लड़ेगी।
शांतिपूर्ण आंदोलन की परंपरा दोहराएगी कांग्रेस
मुकेश नायक ने कहा कि कांग्रेस का आंदोलन कोई नई बात नहीं है। जब मैं युवा कांग्रेस का अध्यक्ष था, तब हमने एक दिन में 89 हजार लोगों की गिरफ्तारी दी थी। चार स्टेडियमों को अस्थायी जेल बनाना पड़ा था, लेकिन कहीं कोई हिंसा नहीं हुई।
उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार विपक्षी नेताओं, उनके रिश्तेदारों और यहां तक कि सरकारी नौकरी करने वालों को भी टारगेट कर रही है।
‘डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स’ जैसी नीति अपना रही सरकार
मुकेश नायक ने कहा कि यह वही नीति है, जैसी ब्रिटिश शासनकाल में थी। जैसे झांसी की रानी के शासनकाल में अंग्रेजों ने डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स लागू कर झांसी पर कब्जा किया था। यह अधिनियम आपदा के समय लागू होता है, आंदोलन कुचलने के लिए नहीं।
निर्मला सप्रे की वायरल ऑडियो पर तीखी प्रतिक्रिया
प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. नायक ने विधायक निर्मला सप्रे की वायरल ऑडियो पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा ऑडियो की भाषा इतनी आपत्तिजनक है कि उसे सार्वजनिक रूप से दोहराया नहीं जा सकता।” उन्होंने मांग की कि विधायक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए।