Last Updated:
Bina MLA Nirmala Sapre Viral Audio Controversy: सागर जिले की बीना विधायक निर्मला सप्रे का एक धमकी भरा ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक युवक को इंदौर में आकर ‘जूतें मारने’ की बात कह रही हैं.
बीना MLA निर्मला सप्रे का ऑडियो वायरल
ऑडियो में एक महिला की आवाज स्पष्ट रूप से युवक को धमकाते हुए सुनाई देती है कि “इंदौर में आकर तुम्हारी ऐसी-तैसी कर दूंगी… फेसबुक पर बहुत गौचर भूमि का डाल रहे हो, वहीं आकर जूते मारूंगी.” इसी बातचीत में वह यह भी कहती है कि “महेश राय तुम्हारा बाप है.” बताया जा रहा है कि यह महिला आवाज विधायक निर्मला सप्रे की है.
हरकिशन ने अपने शिकायती आवेदन में उल्लेख किया है कि गौचर भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ वह लगातार आवाज उठा रहे हैं, जिससे कुछ प्रभावशाली लोग नाराज हैं. अब उन्हें धमकाने और डराने की कोशिश की जा रही है, ताकि वे अपनी शिकायतें बंद कर दें. वायरल ऑडियो को इसी क्रम से जोड़कर देखा जा रहा है.