‘जूतें मारूंगी’… बिना से कांग्रेस MLA निर्मला सप्रे ने युवक को दी ऐसी धमकी, इंटरनेट पर आग की तरह फैला Audio

‘जूतें मारूंगी’… बिना से कांग्रेस MLA निर्मला सप्रे ने युवक को दी ऐसी धमकी, इंटरनेट पर आग की तरह फैला Audio


Last Updated:

Bina MLA Nirmala Sapre Viral Audio Controversy: सागर जिले की बीना विधायक निर्मला सप्रे का एक धमकी भरा ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक युवक को इंदौर में आकर ‘जूतें मारने’ की बात कह रही हैं.

बीना MLA निर्मला सप्रे का ऑडियो वायरल

Bina Congress MLA Nirmala Sapre Viral Audieo: सागर जिले के बीना विधानसभा से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे एक नए विवाद में फंसती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें कथित रूप से विधायक एक युवक को धमकी देती सुनाई दे रही हैं. इस ऑडियो को लेकर प्रदेशभर में हलचल मच गई है. हालांकि न्यूज 18 इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता.

ऑडियो में एक महिला की आवाज स्पष्ट रूप से युवक को धमकाते हुए सुनाई देती है कि “इंदौर में आकर तुम्हारी ऐसी-तैसी कर दूंगी… फेसबुक पर बहुत गौचर भूमि का डाल रहे हो, वहीं आकर जूते मारूंगी.” इसी बातचीत में वह यह भी कहती है कि “महेश राय तुम्हारा बाप है.” बताया जा रहा है कि यह महिला आवाज विधायक निर्मला सप्रे की है.

यह विवाद उस वक्त खड़ा हुआ जब हरकिशन सेन, जो कि बजरंग दल के पूर्व संयोजक और गौसेवक हैं, गौचर भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर लगातार फेसबुक और अन्य माध्यमों से शिकायतें कर रहे थे. हरकिशन का आरोप है कि इसी सिलसिले में उन्हें फोन पर धमकियां दी गईं. उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इंदौर के परदेशीपुरा थाने में विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

हरकिशन ने अपने शिकायती आवेदन में उल्लेख किया है कि गौचर भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ वह लगातार आवाज उठा रहे हैं, जिससे कुछ प्रभावशाली लोग नाराज हैं. अब उन्हें धमकाने और डराने की कोशिश की जा रही है, ताकि वे अपनी शिकायतें बंद कर दें. वायरल ऑडियो को इसी क्रम से जोड़कर देखा जा रहा है.



Source link