झंडे के नीचे मिला कटा सिर, नरबलि की आशंका: सुबह मृतक के पिता की भी मौत, टीकमगढ़ के विजयपुर गांव की घटना – Tikamgarh News

झंडे के नीचे मिला कटा सिर, नरबलि की आशंका:  सुबह मृतक के पिता की भी मौत, टीकमगढ़ के विजयपुर गांव की घटना – Tikamgarh News


टीकमगढ़ जिले के विजयपुर गांव के पास 32 वर्षीय किसान का सिर और धड़ अलग-अलग मिला है। मौके पर चंदेरा थाना पुलिस का बल मौजूद है।

.

जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम के मुताबिक, मृतक की पहचान अखिलेश कुशवाहा के रूप में हुई है। घटना स्थल पर एक चबूतरा बना हुआ है, वहीं एक झंडा भी लगा मिला। उसी के नीचे कटा हुआ सिर रखा मिला। रविवार दोपहर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। प्रारंभिक जांच में यह नरबलि का मामला लग रहा है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

एसडीओपी के मुताबिक, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जतारा अस्पताल भेजा गया है। पूछताछ में पता चला है कि मृतक के पिता गोला कुशवाहा कैंसर से पीड़ित थे। रविवार सुबह करीब 4 बजे उनकी भी मौत हो गई। घर में मां भी है, जो मानसिक रूप से कमजोर बताई जा रही है। परिवार में 3 और 17 साल का भाई है। फिलहाल पूरे मामले में ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।



Source link