एक आरोपी बदमाश सीसीटीवी में कैद।
टीकमगढ़ के सिविल लाइन रोड स्थित पुष्पा स्कूल के पास बीती रात एक चोरी की वारदात हुई। रविवार रात करीब 1 बजे एक अज्ञात बदमाश ने 3 दुकानों को निशाना बनाया। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उसकी तलाश में जुटी है।
.
सबसे पहले बदमाश ने भंडारी मेडिकल स्टोर में चोरी का प्रयास किया। वह करीब 45 मिनट तक दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश करता रहा। लेकिन सेंट्रल लॉकिंग और शटर मजबूत होने के कारण वह सफल नहीं हो पाया।
इसके बाद बदमाश ने जितेंद्र प्रजापति और मनमोहन प्रजापति की जन औषधि केंद्र को निशाना बनाया। यहां से उसने 1.25 लाख रुपए चुरा लिए। फिर उसने पास में स्थित गोपी कटिंग सेंटर का ताला तोड़ा। यहां से दो कटिंग मशीन और 3 हजार लेकर फरार हो गया।
घटना दुकानों में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में आरोपी का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है।
मेडिकल संचालक बोले- पुलिस को गश्त बढ़ाने की जरूरत है
भंडारी मेडिकल स्टोर के संचालक भारत भंडारी का कहना है कि शहर में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। मुख्य सड़क के किनारे बनी दुकानें भी सुरक्षित नहीं है। पुलिस को रात के समय गश्त बढ़ाने की जरूरत है। ताकि चोरी की घटनाओं को रोका जा सके।