डिंडौरी में 24 घंटे में डेढ़ इंच बारिश: बिलगढ़ा बांध का जल स्तर बढ़ा, एक गेट से 7.86 क्यूमेक पानी छोड़ा – Dindori News

डिंडौरी में 24 घंटे में डेढ़ इंच बारिश:  बिलगढ़ा बांध का जल स्तर बढ़ा, एक गेट से 7.86 क्यूमेक पानी छोड़ा – Dindori News


डिंडौरी में रविवार को दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। बीजाखन नाले में पानी भर जाने के बावजूद लोग इसे पार कर रहे हैं। बजाग जनपद से सैलवार गांव के बीच स्थित नाले की पुलिया पर तेज बहाव है। लोग पैदल और बाइक से इसे पार कर रहे हैं।

.

स्थानीय प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। नाले के किनारे कोई पुलिस कर्मी तैनात नहीं है। थाना प्रभारी अमृत लाल तिग्गा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस को भेज दिया गया है। चिह्नित स्थानों पर पुलिस की ड्यूटी लगाई जा रही है।

बिलगढ़ा बांध में पानी का स्तर बढ़ने से शाम साढ़े 5 बजे गेट नंबर 5 को 20 सेंटीमीटर तक खोला गया। बांध के एसडीओ के अनुसार, इससे लगभग 7.86 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है।

नदी के किनारे नहीं जाने की चेतावनी

प्रशासन ने निचले इलाकों में सतर्कता बरती है। बिलगांव, पिपरिया खुर्द, अमथेरा, बरगांव, करौंदी, इंदौरी, घुंडीसरई, डुंडी सरई, कारी गडहरी, चंदवाही, चाटी, पिंडरई और कूटरई गांव में मुनादी कराई गई है। लोगों को सिलगी नदी के किनारे न जाने और मवेशियों को न छोड़ने की चेतावनी दी गई है।

आने वाले दिनों में भी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, डिंडौरी में ढाई इंच, अमरपुर में आधा इंच, समनापुर में आधा इंच, बजाग में ढाई इंच, शहपुरा में 3 इंच, मेहदवानी में आधा इंच बारिश दर्ज की गई। आने वाले दिनों में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

देखें तस्वीरें



Source link