सबलगढ़ में ह्रदय रोगियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। द हार्ट सेंटर और राघव हैल्थ केयर के लगाए गए शिविर में ग्वालियर से आए कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. आशीष चौहान और जनरल फिजिशियन डॉ. पवन उपाध्याय ने मरीजों की जांच की।
.
शिविर रविवार को सुबह 11:30 से दोपहर 3:00 बजे तक गंगाधर भवन में चला। प्रभारी बीएमओ डॉ. रेवानंद शर्मा ने शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि डॉ. चौहान पिछले 20 सालों से ग्वालियर में कार्डियोलॉजिस्ट के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।
हार्ट-अटैक के केस में तुरंत इलाज की जरूरत
डॉ. चौहान ने बताया कि हार्ट अटैक के मामले में पहले 2 घंटे बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। इस दौरान नसों में जमी ब्लॉकेज को कम करने के लिए तुरंत इलाज की जरूरत होती है। मरीज को ईसीजी कराने के बाद ब्लड थिनर इंजेक्शन देकर ही रेफर करना चाहिए।
हम एक स्थानीय स्तर पर डॉक्टर्स का ग्रुप बना रहे हैं। जिसमें उन्हें इसीजी मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे मरीजों को अंचल स्तर पर प्राथमिक इलाज मिल सके।
उन्होंने कहा कि अनियमित खानपान, कम पानी पीने और अपर्याप्त नींद के कारण ह्रदय रोगियों की संख्या बढ़ रही है। मरीजों को नियमित चेकअप कराते रहना चाहिए।
शिविर में मौजूद डॉक्टर और अन्य लोग।
शिविर में एसडीओपी बीपी तिवारी, सेवानिवृत्त डॉ. एमपी गुप्ता और सेवानिवृत्त शिक्षक बृजेश उपाध्याय भी मौजूद रहे।