प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नदियों और नालों में जलस्तर बढ़ने से शिवपुरी जिले के मड़ीखेड़ा और मोहिनी सागर बांध में पानी की आवक तेज हो गई है। जलस्तर बढ़ने के कारण दोनों बांधों के गेट खोलकर करीब 951
.
सिंध नदी पर पुल डूबा, दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा सिंध नदी का जलस्तर बढ़ने से सेवढ़ा कस्बे में स्थित पुल पर पानी आ गया है। नदी पुल के ऊपर से बह रही है, जिससे सेवढ़ा-भिंड मार्ग पूरी तरह ठप्प हो गया है। भिंड, सेवढ़ा और आसपास के दर्जनों गांवों का आपसी संपर्क टूट गया है।
प्रशासन ने की मुनादी, लोगों को किया सतर्क नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। लगातार मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है। हालात पर निगरानी रखने के लिए प्रशासनिक टीमें सक्रिय हैं।