दहेज के लिए गर्भवती पत्नी को घर से निकाला: पति समेत ससुराल वालों ने की मारपीट, जुड़वां बेटियों के साथ मायके में रह रही महिला – shajapur (MP) News

दहेज के लिए गर्भवती पत्नी को घर से निकाला:  पति समेत ससुराल वालों ने की मारपीट, जुड़वां बेटियों के साथ मायके में रह रही महिला – shajapur (MP) News


शाजापुर के भरड़ हिरपुर टेका गांव की 25 वर्षीय तस्मिया मंसूरी ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। तस्मिया की शादी 15 फरवरी 2021 को मक्सी निवासी शाहरुख खान से हुई थी। उनके पिता सत्तार खान ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था। दंपती की ढाई वर्षीय

.

शादी के तीन महीने बाद से ही पति शाहरुख, ससुर बाबू खान, सास जायदा और देवर शहजाद उर्फ मुन्ना ने दहेज की मांग शुरू कर दी। वे तीन लाख रुपए की नकदी और अधिक सामान मांगने लगे। इनकार करने पर पति और सास ने तस्मिया के साथ मारपीट की। पीड़िता के परिवार ने कई बार समझाने का प्रयास किया। 2024 में कोर्ट के माध्यम से भी समझाया गया, लेकिन प्रताड़ना जारी रही।

वर्तमान में चार माह की गर्भवती तस्मिया को 29 जून को पति ने दोनों बेटियों के साथ मायके भेज दिया। तस्मिया ने पारिवारिक मामला मानकर पहले रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। पति के न आने और लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर उसने पिता और चाचा के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराई।

कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है।



Source link