नाबालिग आदिवासी से दुष्कर्म का मामला: पीड़िता को 4 दिन तक थाने के चक्कर, पुलिस ने आरोपी को पकड़कर छोड़ा – Singrauli News

नाबालिग आदिवासी से दुष्कर्म का मामला:  पीड़िता को 4 दिन तक थाने के चक्कर, पुलिस ने आरोपी को पकड़कर छोड़ा – Singrauli News



सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना 26 जून की है। पीड़िता को मामला दर्ज कराने के लिए चार दिन तक थाने के चक्कर काटने पड़े। एसपी के निर्देश के बाद मामला दर्ज हो सका है।

.

जानकारी के अनुसार पीड़िता प्रयागराज से अपनी दादी के साथ वापस आ रही थी। रास्ते में आरोपी परमेश्वर जायसवाल ने उन्हें अपनी पिकअप में लिफ्ट दी।

रात 10 बजे तमई के जंगल में पहुंचकर आरोपी ने डीजल खत्म होने का बहाना बनाया। उसने पीड़िता की दादी को 300 रुपए देकर डीजल लाने भेज दिया। दादी के जाते ही आरोपी ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। डर से जब पीड़िता गाड़ी से उतरी, तब आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया।

पीड़िता ने नौडिहवा चौकी में शिकायत की। लेकिन प्रभारी की छुट्टी होने के कारण पुलिसकर्मियों ने उसे लौटा दिया। 30 जून को पीड़िता फिर परिजनों के साथ चौकी पहुंची। वहां से उसे गढ़वा थाने भेजा गया। थाने में दो दिन रखने के बाद पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया।

अब पीड़िता न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची है। आरोपी परमेश्वर जायसवाल मामले में समझौता करने का दबाव बना रहा है। साथ ही पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहा है।

एसपी से लगाई गुहार

परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची रेप पीड़िता बेबस और लाचार नजर आई। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया। 2 दिन से लगातार आरोपी घर में आकर कैस वापस ले जान से मारने की धमकी दे रहा है। एसपी मनीष खत्री ने कहा है कि पीड़ित की शिकायत पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर दिया गया है एसडीओपी चितरंगी मामले की जांच कर रहे हैं जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी।



Source link