निगमायुक्त बोले 10 दिन में पूरा करें काम: खजराना चौराहे से गणेश मंदिर जाने का रास्ता होगा सुगम, निरीक्षण किया – Indore News

निगमायुक्त बोले 10 दिन में पूरा करें काम:  खजराना चौराहे से गणेश मंदिर जाने का रास्ता होगा सुगम, निरीक्षण किया – Indore News


रविवार को नगर निगम आयुक्त ने खजराना चौराहे पर सर्विस रोड के निर्माण काम का निरीक्षण किया। यहां के काम को देखते हुए उन्होंने अधिकारियों को 10 दिन में काम पूरा करने को कहा हैं। साथ ही लेफ्ट टर्न सर्विस रोड पर निर्माण काम के दौरान लोगों की सुरक्षा को दे

.

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से बात करते निगमायुक्त शिवम वर्मा।

बता दें कि यहां का काम पूरा होने से खजराना चौराहा से गणेश मंदिर मार्ग सुगम हो जाएगा। पिछले काफी वक्त से ये काम जारी है। खास बात यह है कि पूरे सर्विस रोड का काम पूरा होने के बाद खजराना चौराहे पर जल जमाव की स्थिति नहीं बनेगी। साथ ही ट्रैफिक भी बेहतर हो जाएगा।

निरीक्षण के दौरान पार्षद पुष्पेंद्र पाटीदार, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, जोनल अधिकारी मोहित मिश्रा, उपयंत्री केतन लोट व अन्य उपस्थित थे।



Source link