पहले ट्रेनिंग…फिर बिजनेस के लिए मिलेगा लोन, युवाओं के लिए कमाल योजना

पहले ट्रेनिंग…फिर बिजनेस के लिए मिलेगा लोन, युवाओं के लिए कमाल योजना


Last Updated:

Chhatarpur News: राजाराम कुशवाहा ने लोकल 18 को बताया कि नौगांव में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान है. ये संस्थान देश के हर जिले में होते हैं. इनका मुख्य कार्य होता है, बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग देना और उ…और पढ़ें

छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव एसबीआई आरसेटी (SBI RSETI) में हाल ही में 30 दिन की टू-व्हीलर रिपेयरिंग कोर्स की ट्रेनिंग दी गई. यहां बेरोजगार युवाओं को 12 महीने स्वरोजगार प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि यहां से प्रशिक्षण लेकर ऐसे युवा खुद ही रोजगार शुरू कर सकें. इसके लिए युवाओं को शिशु कैटेगरी में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) का लाभ भी दिया जाता है, जिससे वे खुद का रोजगार स्थापित कर सकते हैं.

छतरपुर के नौगांव स्थित एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के फैकल्टी के पद पर पदस्थ राजाराम कुशवाहा लोकल 18 को बताते हैं कि नौगांव में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान खुला हुआ है. ये संस्थान देश के हर जिले में खुले होते हैं. इन संस्थाओं का मुख्य कार्य होता है, बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देना और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना. प्रशिक्षण के साथ ही ऐसे युवाओं को लोन भी दिया जाता है.

पर्सनल लोन या लाइन ऑफ क्रेडिट? जानिए कौन सा ऑप्शन है आपके लिए बेस्ट

शिशु कैटेगरी से तरुण कैटेगरी तक लोन
उन्होंने बताया कि हाल ही में अभी हमारे यहां टू-व्हीलर रिपेयरिंग कोर्स की ट्रेनिंग कंप्लीट हुई है. इसमें ऐसे बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया, जो 10वीं पास थे या 12वीं पास थे और घर पर खाली बैठे थे. छतरपुर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से आए तमाम युवाओं को खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए यहां पर निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है, साथ ही युवाओं को केंद्र सरकार की योजना का लाभ भी दिया जाता है. इस योजना को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के नाम से जाना जाता है. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इन युवाओं को शिशु कैटेगरी से तरुण कैटेगरी तक का प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ दिया जाता है.

शुरुआत में 50 हजार रुपये का लोन
उन्होंने आगे बताया कि शुरुआत में शिशु कैटेगरी का ही मुद्रा लोन दिया जाता है. इसमें 50 हजार रुपये का लोन दिया जाता है ताकि वह अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकें. इस प्रशिक्षण का फायदा लेने वाले एक युवा बताते हैं कि वह 10वीं पास हैं और घर पर बैठकर कुछ नहीं कर रहे थे लेकिन उन्होंने टू-व्हीलर रिपेयरिंग कोर्स के तहत ट्रेनिंग ली और उन्हें विश्वास है कि अब वह खुद का गैराज खोल सकते हैं और दो पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए उन्हें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन भी दिया जाएगा.

homemadhya-pradesh

पहले ट्रेनिंग…फिर बिजनेस के लिए मिलेगा लोन, युवाओं के लिए कमाल योजना



Source link