Last Updated:
Burhanpur News: जब 12वीं का रिजल्ट आया, तो उन्होंने 90.6 प्रतिशत अंक हासिल किए. वह अपने पिता से लैपटॉप की मांग कर रही थीं कि राज्य सरकार की ओर से यह योजना शुरू कर दी गई.
प्रियंका ने 12वीं की परीक्षा में 90.6 प्रतिशत अंक हासिल कर मां-बाप का नाम रोशन किया है. राज्य सरकार की योजना के तहत 75 फीसदी से ज्यादा नंबर लाने वाले छात्रों को सरकार की ओर से लैपटॉप खरीदने के लिए एकमुश्त राशि दी जाती है. प्रियंका 90.6 प्रतिशत अंक लाईं, लिहाजा वह इस योजना के लिए क्वालिफाई करती हैं और अब उन्हें लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपये की राशि मिली है. प्रियंका ने लोकल 18 से बात करते हुए कहा कि वह अपने पिता से लैपटॉप दिलाने को लेकर जिद करती थीं लेकिन अब सरकार ने उनका सपना पूरा कर दिया है.
पिता से लिया था वादा
प्रियंका ने कहा कि उनके पिता पावरलूम मजदूर हैं, जो पावरलूम चलाते हैं. वह आदर्श विद्यापीठ स्कूल में पढ़ती थीं. 12वीं में उन्होंने अच्छी पढ़ाई की और उन्होंने पिता से वादा लिया था कि अगर उनके अच्छे नंबर आएंगे, तो वह उसे लैपटॉप दिलाएंगे. जब रिजल्ट आया, तो उनके 90.6 प्रतिशत अंक आए. वह बहुत खुश हो गईं. वह पिता से लैपटॉप की मांग कर रही थीं कि सरकार की ओर से यह योजना शुरू कर दी गई. जिसके बाद अब उन्हें लैपटॉप खरीदने के लिए ₹25000 की राशि मिली है.
बुरहानपुर जिले में 525 छात्रों को मिले पैसे
लोकल 18 की टीम ने जब जिला शिक्षा अधिकारी सोलंकी सिंह सोलंकी से बात की, तो उन्होंने बताया कि बुरहानपुर जिले में 12वीं की परीक्षा में 75 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले ऐसे 525 छात्र हैं, जिन्हें सरकार की ओर से सिंगल क्लिक के माध्यम से लैपटॉप के लिए 25-25 हजार रुपये की राशि का वितरण किया गया है.