Last Updated:
Nasser Hussain gets perfect reply by akashdeep : भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल को पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन ने ताना मारते हुए कहा था इतनी देर क्यों बल्लेबाजी की क्या अपने गेंदबाजों पर भरोसा नहीं. इसका …और पढ़ें
आकाशदीप ने शुभमन गिल को ताना मारने वाले नासिर हुसैन को दिया विकेट लेकर जवाब
हाइलाइट्स
- नासिर हुसैन ने शुभमन गिल को मारा था ताना
- इतनी देर बल्लेबाजी क्यों की, गेंदबाजी पर भरोसा नहीं
- आकाशदीप ने नासिर को दिया मुंहतोड़ जवाब
पूर्व इंग्लैंड कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि दूसरे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी टेस्ट में जीत हासिल करने का दबाव भारत पर है. पांचवें दिन यह तय करेगा कि शुभमन गिल की टीम एडबस्टन में सीरीज को बराबर करने के लिए बाकी सात विकेट ले सकती है या नहीं. पांचवें दिन की शुरुआत बारिश के कारण देरी से हुई जिससे भारत की उम्मीदों को झटका लगता दिख रहा था.
L. B. W!Akash Deep and #TeamIndia are chipping away! 👏 👏England 5 down as Harry Brook departs.