बालाघाट के भारी बारिश से सिरका नाले में बहा शिक्षक: तीन घंटे बाद डीआरसी टीम को मिला शव, जिले में अब 8.5 इंच वर्षा दर्ज – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट के भारी बारिश से सिरका नाले में बहा शिक्षक:  तीन घंटे बाद डीआरसी टीम को मिला शव, जिले में अब 8.5 इंच वर्षा दर्ज – Balaghat (Madhya Pradesh) News


डीआरसी की बचाव टीम को तीन घंटे की मशक्कत के टीचर का शव नाले में मिला।

बालाघाट जिले में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है। भू-अभिलेख के मुताबिक 6 जुलाई तक जिले में 216 मिलीमीटर (8.5 इंच) बारिश दर्ज की गई है। लगातार बारिश से जिले के नदी-नाले उफान पर है। जल संसाधन विभाग के मुताबिक वैनगंगा नदी का जलस्तर 12

.

तीन घंटे की मशक्कत के बाद बहे शिक्षक का मिला शव

किरनापुर थाना क्षेत्र के किन्ही चौकी के अंतर्गत सिरका नाले में एक व्यक्ति बह गया। डीआरसी की बचाव टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद कोदोबर्रा निवासी जहरू सिंह सैयाम (52) का शव बरामद किया। जहरू सिंह अपने भाई कृपाल सिंह के साथ खेत से लौटते समय नाला पार करते वक्त बह गए थे।

पहाड़ी से आए पानी के कारण नाले में अचानक पानी बढ़ गया था।

एसडीएम ने जारी किए प्रतिबंधात्मक आदेश

बालाघाट एसडीएम गोपाल सोनी ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा-163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। इसके तहत राजस्व अनुविभाग के अंतर्गत नदी, नाला, तालाब और झरनों में लोगों के जाने पर रोक लगाई गई है। आदेश का उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

कलेक्टर के निर्देश पर सभी अनुविभाग क्षेत्रों में बांध और नदी के जलस्तर पर निगरानी रखी जा रही है।

कलेक्टर के निर्देश पर सभी अनुविभाग क्षेत्रों में बांध और नदी के जलस्तर पर निगरानी रखी जा रही है।



Source link