बीना में रेलवे ट्रैक पर दो शव मिले: एक मृतक चेन्नई का रहने वाला था; दूसरा शव एक दिन पुराना – Bina News

बीना में रेलवे ट्रैक पर दो शव मिले:  एक मृतक चेन्नई का रहने वाला था; दूसरा शव एक दिन पुराना – Bina News



बीना-भोपाल रेलखंड पर ग्राम रूपऊ के पास रेलवे ट्रैक पर दो अलग-अलग स्थानों पर शव मिले। रेलवे ने नई बस्ती पुलिस चौकी को सूचना दी। पुलिस टीम शव वाहन चालक वीरेंद्र तिवारी के साथ मौके पर पहुंची। दोनों शवों को मॉर्चुरी में रखा गया है।

.

कल बीना पहुंचेंगे मृतक के परिजन

पहले शव के पास से एक ट्रेन टिकट मिला। टिकट में एक मोबाइल नंबर लिखा था। पुलिस ने नंबर पर संपर्क किया तो पता चला कि मृतक चेन्नई का रहने वाला है। मृतक के परिजन सोमवार तक बीना पहुंचने वाले हैं। इसके बाद शव की पूरी पहचान की जाएगी।

दूसरा शव पास के एक अन्य स्थान पर मिला। यह करीब एक दिन पुराना लग रहा है। शव से तेज दुर्गंध आ रही थी। इस शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

दूसरे शव की पहचान नहीं

पुलिस का मानना है कि दोनों व्यक्तियों की मृत्यु ट्रेन से गिरने के कारण हुई है। हालांकि, मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। नई बस्ती चौकी पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।



Source link