भज्जी-गप्टिल और रैना सरीखे दिग्गज, इन नई T-20 लीग में खेलेंगे बड़े-बड़े सूरमा

भज्जी-गप्टिल और रैना सरीखे दिग्गज, इन नई T-20 लीग में खेलेंगे बड़े-बड़े सूरमा


नई दिल्ली: अमेरिका में क्रिकेट के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन रहा जब Super60 USA टूर्नामेंट के उद्घाटन ड्राफ्ट में टीमों ने अंतरराष्ट्रीय सितारों और उभरती प्रतिभाओं का शानदार मिश्रण चुना. शुक्रवार को हुए इस ड्राफ्ट में मार्टिन गप्टिल, वेन पार्नेल, वरुण एरॉन और लेंडल सिमंस जैसे बड़े नाम सुर्खियों में रहे.

टीमों ने पहले ही आठ खिलाड़ियों को प्री-साइनिंग के तहत शामिल कर लिया था. ड्राफ्ट के दौरान वे 7 से 10 और खिलाड़ी चुन सकते थे.

एलए स्ट्राइकर्स ने पहले ही एरोन फिंच, इसुरु उदाना और बेन डंक जैसे बड़े नामों को प्री-साइनिंग में शामिल कर लिया था. ड्राफ्ट में उन्होंने गुरकीरत मान जैसे हरफनमौला खिलाड़ी को चुना, जो तेज स्ट्राइक रेट और उपयोगी ऑफ-स्पिन के लिए जाने जाते हैं.

टीम ने अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज नमन ओझा और मध्यम गति के गेंदबाज़ परविंदर अवाना को भी टीम में शामिल किया, जिससे उनका स्क्वाड हर विभाग में संतुलित दिख रहा है.

मॉरिसविल फाइटर्स ने भारत के दो अनुभवी गेंदबाजों हरभजन सिंह और मुनाफ पटेल को साइन करके मजबूत कोर तैयार किया. बल्लेबाजी में दम बढ़ाने के लिए शॉन मार्श को टीम में लिया गया. इसके अलावा उन्होंने ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम, पेसर शेल्डन कॉटरेल और अनुभवी फैज फजल को भी जोड़ा.

रेबेल वॉरियर्स ने ड्राफ्ट में मार्टिन गप्टिल और लेंडल सिमंस को लगातार साइन कर सबको चौंका दिया. दोनों बल्लेबाज अपनी आक्रामक शैली के लिए मशहूर हैं और टीम को तेज शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे, उनके पास प्री-साइनिंग में पहले से ही आक्रामक बल्लेबाज सौरभ तिवारी और अनुभवी गेंदबाज मिचेल जॉनसन हैं, जो टीम की सफलता की कुंजी साबित हो सकते हैं.

शिकागो प्लेयर्स, जिनके पास पहले से ही सुरेश रैना और जैक्स कैलिस जैसे दिग्गज मौजूद थे, ने वेन पार्नेल, वरुण एरॉन और देवेंद्र बिशु को अपने गेंदबाज़ी आक्रमण को मजबूत करने के लिए चुना.

डेट्रायट फाल्कन्स एक स्पष्ट रणनीति के साथ ड्राफ्ट में उतरे. गुणवत्ता वाले ऑलराउंडरों से टीम को भरना. पहले से शाकिब अल हसन उनके स्क्वाड में मौजूद थे और अब उन्होंने मोसद्देक हुसैन और आरिफुल हक को भी जोड़ा, जो घरेलू स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं.

वॉशिंगटन टाइगर्स की बल्लेबाज़ी में पहले से ही पार्थिव पटेल, क्रिस लिन और रवि बोपारा जैसे अनुभवी बल्लेबाज मौजूद हैं. गेंदबाजी में वे अभिमन्यु मिथुन, डैन क्रिश्चियन और शाहबाज नदीम पर निर्भर रहेंगे, जो विरोधी टीम को नियंत्रण में रखने की क्षमता रखते हैं.

एलए स्ट्राइकर्स: प्री-साइनिंग: एरोन फिंच (आइकन), इसुरु उदाना (प्लैटिनम), बेन डंक (कैट A), चाडविक वॉल्टन (कैट B), एश्ले नर्स (कैट B), अनुरित सिंह (कैट C), चिराग गांधी (कैट D), जेसल कारिया (कैट C)

ड्राफ्ट: गुरकीरत मान (कैट B), नमन ओझा (कैट B), जसकरण मल्होत्रा (कैट C), परविंदर अवाना (कैट C), मनन शर्मा (कैट D), निसर्ग पटेल (कैट D), कश्यप प्रजापति (कैट D)

मॉरिसविल फाइटर्स: प्री-साइनिंग: हरभजन सिंह (आइकन), शॉन मार्श (प्लैटिनम), मुनाफ पटेल (कैट A), एंजेलो परेरा (कैट B), बिपुल शर्मा (कैट B), चमारा कपुगेदेरा (कैट C), दनुष्का गुणाथिलाका (कैट C), क्रिस्टोफर रामसरन (कैट D)

ड्राफ्ट: कॉलिन डी ग्रैंडहोम (कैट B), शेल्डन कॉटरेल (कैट B), जेरोम टेलर (कैट C), फैज़ फ़ज़ल (कैट C), सुभोथ भाटी (कैट D), राहुल यादव (कैट D), एलमोर हचिंसन (कैट D)

रेबेल वॉरियर्स प्री-साइनिंग: थिसारा परेरा (आइकन), मिशेल जॉनसन (प्लैटिनम), सौरभ तिवारी (कैट A), मिगुएल कमिंस (कैट B), केनर लुईस (कैट B), समित पटेल (कैट C), ओशेन थॉमस (कैट C), अमिला अपोंसो (कैट D)

ड्राफ्ट: मार्टिन गप्टिल (कैट B), लेंडल सिमंस (कैट B), चतुरंगा डी सिल्वा (कैट B), जोनाथन कार्टर (कैट C), जोनाथन फू (कैट D), आंद्रे मैकार्थी (कैट D), ट्रेवन ग्रिफिथ (कैट D)

शिकागो प्लेयर्स: प्री-साइनिंग: सुरेश रैना (आइकन), जैक्स कैलिस (प्लैटिनम), शेहान जयसूर्या (कैट A), मनप्रीत गोनी (कैट B), केसरिक विलियम्स (कैट B), दिलहारा फर्नांडो (कैट C), जॉन-रस जगेसर (कैट C), नाविन स्टीवर्ट (कैट D)

ड्राफ्ट: वेन पार्नेल (कैट B), वरुण एरॉन (कैट B), देवेंद्र बिशु (कैट C), सिद्धार्थ त्रिवेदी (कैट C), विलियम पर्किंस (कैट D), पवन सुयाल (कैट D), विकास टोकेस (कैट D)

डेट्रायट फाल्कन्स: प्री-साइनिंग: शाकिब अल हसन (आइकन), कैमरून डेलपोर्ट (प्लैटिनम), ऋषि धवन (कैट A), नासिर हुसैन (कैट B), शरद लुम्बा (कैट B), मलिंदा पुष्पकुमार (कैट C), एंथनी ब्रैम्बल (कैट D)

ड्राफ्ट: मोसद्देक हुसैन (कैट B), एनामुल हक जूनियर (कैट B), आरिफुल हक (कैट C), कामरुल इस्लाम रब्बी (कैट C), रोनी तलुकदार (कैट D), अल-अमिन हुसैन (कैट D), मोहम्मद निहादुज्ज़मां (कैट D)

वॉशिंगटन टाइगर्स: प्री-साइनिंग: पार्थिव पटेल (प्लैटिनम), क्रिस लिन (कैट A), रवि बोपारा (कैट B), एंड्रयू टाय (कैट B), रोहन मुस्तफा (कैट C), अभिमन्यु मिथुन (कैट C), जाहूर खान (कैट D)

ड्राफ्ट: डैन क्रिश्चियन (कैट B), शाहबाज़ नदीम (कैट B), फिल मस्टर्ड (कैट B), जीवन मेंडिस (कैट C), शेल्डन जैक्सन (कैट D), जॉर्ज वर्कर (कैट D), आकार्षित गोमल (कैट D)



Source link