थाने में खड़े कई वाहन पानी में डूब गए।
मऊगंज में लगातार हो रही बारिश से पुलिस थाना परिसर जलमग्न हो गया है। शनिवार शाम की बारिश से परिसर में घुटनों तक पानी भर गया है। इससे वहां रखे जब्त सैकड़ों वाहन आधे डूब गए हैं।
.
थाना प्रभारी राजेश पटेल ने रविवार दोपहर 3 बजे नगर परिषद सीएमओ महेश पटेल को स्थिति से अवगत कराया। सीएमओ ने मौका देखा और कर्मचारियों को तुरंत पानी निकासी के आदेश दिए।
नगर परिषद ने नालियों की सफाई नहीं कराई
जलभराव की समस्या कई कारणों से गंभीर हुई है। नगर परिषद ने नालियों का निर्माण तो किया। लेकिन सफाई न होने से वे जाम हैं। सड़क निर्माण कर रही सोहगौरा कंस्ट्रक्शन कंपनी की खुदाई से कई नालियां टूट गई हैं। इससे थाना परिसर और आसपास का क्षेत्र जलमग्न है।
पानी भरने से बीमारियों का खतरा बढ़ा
स्थिति और भी चिंताजनक इसलिए है, क्योंकि पास के होटलों का गंदा और बदबूदार पानी भी नालियों से थाना परिसर में आ रहा है। इससे संक्रमण और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
स्थानीय प्रशासन से पानी निकालने की व्यवस्था और नालियों की मरम्मत के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की जा रही है।
थाना परिसर में जलभराव की 4 तस्वीरें देखिए-
थाना परिसर में घुटनों तक पानी भर गया है।

जब्ती की बाइक पानी में डूबी नजर आईं।

एंबुलेंस का तो पूरा पहिया ही पानी में डूब गया।

बताया कि नालियों की सफाई न होने से ये स्थिति बनी है।