Last Updated:
Maihar News: वन मंडलाधिकारी मैहर मयंक चांदीवाल ने लोकल 18 को बताया कि जैसे ही वन विभाग को इसकी सूचना मिली, वैसे ही फौरन एक संयुक्त रेस्क्यू टीम का गठन किया गया. यह अनुमान लगाया गया कि मगरमच्छ बाणसागर डैम से भटक…और पढ़ें
लोकल 18 से बात करते हुए वन मंडलाधिकारी मैहर मयंक चांदीवाल ने बताया कि जैसे ही वन विभाग को सूचना मिली, वैसे ही तुरंत एक संयुक्त रेस्क्यू टीम का गठन किया गया. प्राथमिक जांच में यह अनुमान लगाया गया था कि यह मगरमच्छ बाणसागर डैम से भटककर गांव में आ गया होगा. रात 9 बजे शुरू हुआ यह रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह तीन बजे तक चला. अमरपाटन, मैहर और मुकुंदपुर जू की टीम ने मिलकर पूरी सतर्कता और साहस के साथ मगरमच्छ को काबू में किया और उसे सुरक्षित रूप से बाणसागर डैम में छोड़ दिया गया.
ग्रामीणों की बहादुरी और वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय
इस पूरी घटना के दौरान ग्रामीणों को लगातार सतर्क रहने और दूर रहने की सलाह दी गई थी, जिससे कोई भी अप्रिय घटना टाली जा सके. वहीं दूसरी ओर इस मगरमच्छ की एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में गांव के लोग एक-दूसरे से कहते सुने जा सकते हैं कि बड़ी खतरनाक चीज आए या… लोग चिड़िया घर जात रहे एखे लाने…अब यह वीडियो सतना मैहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि बरसात के मौसम में अक्सर नदियों से निकलकर मगरमच्छ रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं. काफी मशक्कत के बाद उन्हें रेस्क्यू कर नदियों में वापस छोड़ा जाता है.