राजगढ़ में मोहर्रम की सवारी का जुलूस पूरा मोहल्ला क्षेत्र में निकल रहा था। इस दौरान “या हुसैन” के नारे लगाते समय दो सवारियों की अधिक भीड़ एकत्र हो जाने से धक्का-मुक्की हो गई। इसी दौरान मौके पर खड़े एक पुलिस वाहन की लाइट टूट गई।
.
घटना के बाद पुलिस ने अजहर नामक युवक पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी वीर सिंह ठाकुर ने बताया कि शनिवार रात साढ़े 10 बजे से साढ़े 11 बजे के बीच पूरा मोहल्ला में छोटी और बड़ी सवारी निकल रही थी, जो बांस वाली मस्जिद चौराहे पर एक साथ आ जाने से अत्यधिक भीड़ हो गई। इसके कारण धक्का-मुक्की की स्थिति बनी और पार्क में खड़ी पुलिस की एक गाड़ी की सर्च लाइट टूट गई, साथ ही बंपर भी क्षतिग्रस्त हुआ।
इस पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है। आरोपी अजहर के खिलाफ संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम और BNS की धारा 324(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस घटना को लेकर भाजपा जिला महामंत्री देवी सिंह सौंधिया ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मोहर्रम का जुलूस परंपरागत रूट को छोड़कर नए मार्ग से ले जाने की जिद की गई। जब पुलिस ने रोका तो पुलिस की गाड़ी पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया। AJK थाने की सरकारी गाड़ी को नुकसान पहुंचाया गया।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने जो मुकदमा दर्ज किया है, वह सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान का है, जबकि AJK थाने की गाड़ी शासकीय संपत्ति है, इसलिए मामला शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धारा में दर्ज किया जाना चाहिए। साथ ही पुलिस ड्यूटी पर थी, इसलिए शासकीय कार्य में बाधा की धारा भी लगाई जानी चाहिए।
देवी सिंह सौंधिया ने मांग की कि जिस व्यक्ति ने जुलूस की अनुमति ली थी, उसके खिलाफ भी कार्रवाई हो, क्योंकि अनुमति की शर्तों का उल्लंघन हुआ है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि उपद्रवी तत्वों पर सख्त कार्रवाई कर नगर में शांति स्थापित की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आगे इस प्रकार की घटनाएं होती हैं तो हिन्दू समाज चुप नहीं बैठेगा।