मोहर्रम पर शहर में निकला मातमी जुलूस: इमाम हुसैन की याद में सैकड़ों अजादारों ने किया मातम, पुलिस के 180 जवान रहे तैनात – Harda News

मोहर्रम पर शहर में निकला मातमी जुलूस:  इमाम हुसैन की याद में सैकड़ों अजादारों ने किया मातम, पुलिस के 180 जवान रहे तैनात – Harda News


हरदा में इमाम हुसैन की शहादत की याद में रविवार को हुसैनी अंजुमन शिया नौजवान कमेटी, लाइन मोहल्ला द्वारा शहर में मातमी जुलूस निकाला गया। जुलूस की शुरुआत इमामबाड़ा, लाइन मोहल्ला से हुई जो पोस्ट ऑफिस चौराहा, चांडक चौक, घंटाघर, पुरानी सब्जी मंडी और हाजी च

.

जुलूस में शामिल नौजवान ‘या हुसैन’ के नारों के साथ छुरियों और जंजीरों से मातम करते हुए इमाम हुसैन को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे। दस दिन तक चले मजलिस और तकरीर के बाद यह जुलूस पारंपरिक रूप से आयोजित किया गया।

शहर के खेड़ीपुरा, मानपुरा, कुलहरदा, अन्नापुरा सहित अन्य इलाकों से भी ताजिये निकाले गए, जिन्हें नगर भ्रमण के बाद पुरानी सब्जी मंडी में रखा गया। बारिश के कारण ताजियों को पन्नियों से ढंका गया।

इस अवसर पर लोगों ने ताजियों के सामने लुभान छोड़ा और युवाओं ने परंपरागत हथियारों के साथ अखाड़े में करतब दिखाए। पूरा शहर “या अली” और “या हुसैन” के नारों से गूंज उठा।

सुरक्षा में 180 जवान तैनात रहे मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। सिविल लाइन थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए 180 जवानों की तैनाती की गई थी। हर ताजिये के साथ पुलिस बल लगाया गया था। साथ ही, शहर में CCTV कैमरे और ड्रोन से निगरानी की गई।



Source link