राजगढ़ के वार्ड-1 में नलों से काला और बदबूदार पानी: 2 महीने से बनी है समस्या, अब तक समाधान नहीं; CMO बोले- टीम भेजी गई – rajgarh (MP) News

राजगढ़ के वार्ड-1 में नलों से काला और बदबूदार पानी:  2 महीने से बनी है समस्या, अब तक समाधान नहीं; CMO बोले- टीम भेजी गई – rajgarh (MP) News



राजगढ़ शहर के महादेव खोयरी रोड स्थित वार्ड क्रमांक 1 में लोगों को रविवार सुबह भी गंदा, काला और बदबूदार पानी मिला। स्थानीय निवासियों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया।

.

लोगों का कहना है कि यह समस्या करीब दो महीने से बनी हुई है। कई बार शिकायत के बावजूद अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया।

पीने के लिए मजबूर हैं लोग वार्ड के लोगों ने बताया कि उन्हें यही दूषित पानी पीने की मजबूरी है। इससे बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर असर पड़ रहा है। लोगों में नाराजगी है।

CMO बोले- बारिश से लाइन में लीकेज की आशंका नगर पालिका के सीएमओ पवन अवस्थी ने कहा, “लगातार दो महीने तक गंदा पानी आने की बात सही नहीं लगती। संभवतः बारिश के कारण वार्ड नंबर 1 की लाइन में लीकेज हुआ है, जिससे नाली का पानी सप्लाई में मिल गया होगा।”

लीकेज सुधार का काम शुरू नगर पालिका ने तकनीकी टीम को मौके पर भेजा है। टीम ने पाइपलाइन की जांच और मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। सीएमओ ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही पानी की गुणवत्ता सुधारी जाएगी और साफ पानी की सप्लाई की जाएगी।



Source link