रेलवे में नौकरी पाने का अवसर, 10वीं, ITI पास करें अप्लाई, शानदार सैलरी का मौका

रेलवे में नौकरी पाने का अवसर, 10वीं, ITI पास करें अप्लाई, शानदार सैलरी का मौका


Railway Recruitment 2025: रेलवे भर्ती सेल (RRC), ईस्टर्न रेलवे में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मन बना रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. इसके लिए ईस्टर्न रेलवे ने लेवल 1 और लेवल 2 के तहत विभिन्न पदों को भरने के लिए भर्तियां निकाली है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ईस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcer.org पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जुलाई से शुरू हो रही है.

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 13 रिक्त पदों पर बहाली की जाएगी. जो कोई भी इन पदों पर आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे 8 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए इन तमाम खास बातों को गौर से पढ़ें.

रेलवे में भरे जाने वाले पद

लेवल 2 के पद: 3 पद
लेवल 1 के पद: 10 पद

रेलवे में नौकरी पाने की योग्यता मानदंड

लेवल 2: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/परिषद से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
SC/ST, एक्स-सर्विसमेन (ExSM), PwBD और यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त उम्मीदवारों को 50% अंक की शर्त से छूट मिलेगी.
या
उम्मीदवार ने 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो और NCVT से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र (NAC) या ITI प्राप्त किया हो. (डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग को मान्य उच्च योग्यता नहीं माना जाएगा.)

लेवल 1: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए या 10वीं पास के साथ NCVT द्वारा अनुमोदित ITI या NAC प्रमाणपत्र आवश्यक है.

रेलवे में अप्लाई करने के लिए देना होता है शल्क

सामान्य पुरुष, ओबीसी पुरुष, ईडब्ल्यूएस पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 500 रुपये
एससी, एसटी, महिला, पीडब्ल्यूबीडी, एक्स-सर्विसमेन, अल्पसंख्यक, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 250 रुपये

यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
Railway Recruitment 2025 नोटिफिकेशन
Railway Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक

रेलवे में ऐसे मिलेगी नौकरी

चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें दो प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे.
वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Type) – 40 प्रश्न, 40 अंक
विषय: स्काउट्स एंड गाइड्स की गतिविधियां, संगठन की जानकारी, सामान्य ज्ञान
डिस्क्रिप्टिव प्रश्न (Descriptive Type) – 1 प्रश्न, 20 अंक
परीक्षा की अवधि: 60 मिनट

ये भी पढ़ें…



Source link