वायरल ऑडियो से मचा बवाल, MLA निर्मला सप्रे ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो में दी सफाई

वायरल ऑडियो से मचा बवाल, MLA निर्मला सप्रे ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो में दी सफाई


Last Updated:

मध्य प्रदेश की बीना विधायक निर्मला सप्रे एक कथित वायरल ऑडियो को लेकर विवादों में घिर गई हैं. सोशल मीडिया पर तेजी से फैले इस ऑडियो में महिला की आवाज युवक को गाली देने और जूते मारने की धमकी देती सुनाई देती है. पी…और पढ़ें

बीना विधायक निर्मला सप्रे ने सफाई दी है.

हाइलाइट्स

  • वायरल ऑडियो को लेकर मचा है हड़कंप
  • ऑडियो पर बीना की महिला MLA की सफाई
  • मेरी आवाज नहीं, फर्जी है ऑडियो, जांच होगी
सागर/इंदौर.  बीना से विधायक निर्मला सप्रे इन दिनों एक वायरल ऑडियो को लेकर राजनीतिक विवादों के केंद्र में हैं; मामला दर्ज होने के बाद उन्‍होंने वीडियो जारी करते हुए सफाई दी है. इस ऑडियो क्लिप में एक महिला युवक को भद्दी गालियां देती और “जूते मारने” की धमकी देती सुनाई देती है. इसको लेकर पीड़ित युवक हरकिशन सेन, जो बजरंग दल का पूर्व संयोजक और गौसेवक भी है, ने इंदौर के परदेशीपुरा थाने में इस ऑडियो को लेकर शिकायत दर्ज कराई है.  हरकिशन का दावा है कि वह लंबे समय से गौचर भूमि पर अतिक्रमण को लेकर आवाज उठा रहा था और इसी क्रम में उसे धमकियां मिलने लगीं. वायरल ऑडियो को उसने सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपा है.

इस पूरे विवाद पर बीना विधायक निर्मला सप्रे ने अब चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए स्पष्ट किया कि यह ऑडियो फर्जी है और यह उनकी आवाज नहीं है. उन्होंने युवक हरकिशन को ‘छोटा भाई’ बताया और कहा कि वह एसपी से मिलकर इस वायरल क्लिप की जांच की मांग करेंगी. विधायक ने अपने बयान में कहा, “मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है. मैं खुद गौसेवा और समाजसेवा से जुड़ी हूं, ऐसे में इस तरह के आरोप निराधार हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के वायरल क्लिप्स की सत्यता की जांच जरूरी है ताकि किसी की छवि को जानबूझकर खराब न किया जा सके.

मैं तो अस्‍पताल में भर्ती थी, अभी भी मेरी तबीयत ठीक नहीं
फिलहाल पुलिस मामले की प्रारंभिक जांच कर रही है. सोशल मीडिया पर यह मुद्दा लगातार गरमाया हुआ है और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस ऑडियो की सत्यता को लेकर कौन-सी दिशा सामने आती है. वीडियो में निर्मला सप्रे ने कहा है कि आजकल तकनीक का इस्‍तेमाल करते हुए आवाज नकली बनाई जा सकती है और उसी से यह ऑडियो बनाया गया होगा, जिससे उनका कोई लेनादेना नहीं है. उन्‍होंने कहा कि मैं तो भोपाल के गेस्‍टो केयर अस्‍पताल में भर्ती थी, अपना इलाज करा रही थी. मुझे इस वायरल ऑडियो के बारे में घर आकर पता चला. अभी तबीयत पूरी तरह ठीक नहीं है, लेकिन कुछ ही दिनों में एसपी से मिलकर इस मामले की जांच को कहूंगी.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

वायरल ऑडियो से मचा बवाल, MLA निर्मला सप्रे ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो में दी सफाई



Source link