विनेश फोगाट के गृहजिले में बृजभूषण बोले- मैं शरीफ आदमी: कुश्ती ट्रायल में हरियाणा के पहलवान बैठेंगे; BJP के MP-MLA ने मंच साझा नहीं किया – Charkhi dadri News

विनेश फोगाट के गृहजिले में बृजभूषण बोले- मैं शरीफ आदमी:  कुश्ती ट्रायल में हरियाणा के पहलवान बैठेंगे; BJP के MP-MLA ने मंच साझा नहीं किया – Charkhi dadri News


चरखी दादरी में हुए कार्यक्रम और बाद में मीडिया से बात करते बृजभूषण सिंह।

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के BJP नेता बृजभूषण शरण सिंह रविवार (6 जुलाई) को हरियाणा में पहलवान विनेश फोगाट के गृह जिले चरखी दादरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वियतनाम में अंडर-17 एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली पह

.

यह कार्यक्रम राजपूत सभा ने रखा था। जिसका फोगाट खाप विरोध कर रही थी। इसी वजह से माहौल तनावपूर्ण रहा लेकिन कड़ी पुलिस सुरक्षा में कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से निपटा। बृजभूषण ने भाजपा नेता व पूर्व पहलवान योगेश्वर दत्त को भी सम्मानित किया।

इस दौरान बृजभूषण ने मंच से बोल रहे वक्ताओं को उनका पहलवानों से विवाद और खाप पंचायतों के उनके दौरे के विरोध को लेकर बोलने से रोक दिया। जिसने भी बोलने की कोशिश की, बृजभूषण इशारा कर उसे बीच में ही रोकते रहे।

इस दौरान बृजभूषण ने कहा कि मैं शरीफ आदमी हूं। हालांकि विवादों से मेरा पुराना नाता रहा है। कुश्ती में ओलिंपिक मेडल न मिलने की बात कहते हुए बृजभूषण ने कहा कि हरियाणा का ही कोई सपूत यह मेडल लाएगा।

कार्यक्रम में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से BJP सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह और दादरी से भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने बृजभूषण से मंच साझा नहीं किया। दोनों नेता बृजभूषण के आने से पहले ही कार्यक्रम में आए और समय की कमी बताकर चले भी गए।

कार्यक्रम पहुंचे बृजभूषण का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्होंने पहलवान रचना परमार को सम्मानित किया।

पहलवान व भाजपा नेता योगेश्वर दत्त को सम्मानित करते बृजभूषण, उनके साथ पहलवान रचना परमार भी साफा पहने खड़ी हैं।

पहलवान व भाजपा नेता योगेश्वर दत्त को सम्मानित करते बृजभूषण, उनके साथ पहलवान रचना परमार भी साफा पहने खड़ी हैं।

बृजभूषण के आधे घंटे के भाषण की 5 अहम बातें

1. विवादों से मेरा पुराना नाता, मुलायम ने मेरी गिरफ्तारी कराई थी बृजभूषण ने कहा- राम जन्मभूमि आंदोलन में भी पूरे देश के अंदर मुलायम सिंह यादव ने सबसे पहले मेरी गिरफ्तारी कराई थी, जब विवादित ढांचा ढहाया गया और सीबीआई ने 41 लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज की, तो पूरे देश के अंदर सबसे पहले मेरी गिरफ्तारी हुई थी। यानि विवादों से मेरा पुराना नाता है।

2. मैं शरीफ आदमी, जाति-संप्रदाय से लेना-देना नहीं बृजभूषण ने कहा- मैं ये कहना चाहता हूं, जब भी अयोध्या आना, तो मुझ गरीब को याद करना। इतने बढ़िया दर्शन और रहने-खाने की व्यवस्था कराऊंगा कि आप को लगेगा कि हरियाणा में बैठे है। मैं अपने इलाके का इतना शरीफ आदमी हूं, कि मेरा नाम लेते ही आप से मेरी मुलाकात हो जाएगी, और आपके दर्शन, रहने ओर खाने-पीने की सब व्यवस्था हो जाएगी, चाहे आप किसी जात या चाहे जिस संप्रदाय के हो। मेरा किसी जाति या संप्रदाय से कोई लेना देना नहीं है

3. ओलिंपिक कुश्ती में गोल्ड मेडल हरियाणा से ही आएगा बृजभूषण ने आगे कहा कि आज पैसे की कमी नहीं है। सरकार बड़ी मजबूती के साथ कुश्ती के साथ खड़ी है। भारत के अंदर तो खेल तो बहुत खेले जाते है। यदा-कदा लोगों को मेडल भी आ जाते है लेकिन देश की जनता को विश्वास है कि किसी खेल से मेडल आए या ना आए, कुश्ती से मेडल जरूर आएगा। ये जो सूखा पड़ा हुआ है गोल्ड का? गोल्ड मेडल भी आएगा और इन्हीं योगेश्वर दत्त की देखरेख में आएगा और हरियाणा से ही आएगा।

4. हर ट्रायल में हरियाणा का महिला व पुरुष पहलवान बैठेंगे बृजभूषण ने कहा- कोई भेदभाव नहीं होगा, गारंटी देता हूं। हरियाणा के किसी बच्चे के साथ भेदभाव नहीं होगा। मंच पर बैठे योगेश्वर दत्त की ओर इशारा करते हुए कहा कि पहलवान, आपका हाथ पकड़कर गारंटी देता हूं, जात के नाम, प्रांत के नाम पर, धर्म के नाम पर भाषा के नाम पर कोई भेदभाव नहीं हो सकता। खूब प्रैक्टिस करें। मैं व्यवस्था बना रहा हूं कि हर ट्रायल में लीगल रूप से हरियाणा के योगेश्वर दत्त और एक महिला पहलवान बैठेगी और अधिकार के साथ बैठेगी। क्योंकि हम जानते है कि अगर कोई ओलिंपिक गोल्ड मेडल लाएगा तो हरियाणा का ही कोई सपूत को लाएगा।

5. मैं हरियाणा को बहुत प्यार करता था बृजभूषण ने आगे कहा- मुझे गर्व अपनी पहली पीढ़ी पर, इस पीढ़ी पर गर्व है, इतना अनुशासन, इतना बड़ा आदमी होने पर भी किसी गरीब के पांवों में हाथ लगाने की दिक्कत हमारे पुराने पहलवानों को नहीं होती। ये सच है कि मैं हरियाणा को बहुत प्यार करता था, ये भी सच है कि प्यार करता रहूंगा।

हरियाणा के खेल के मामले में देश का मुकुट है। यहां की माताओं को समर्पण, पुरुषों माफ करिएगा, खिलाड़ी आपकी वजह से नहीं बनता है, इन माताओं की वजह से बनता है, खिलाड़ी काे क्या खाना है, क्या नहीं खाना है, यहां की माताएं ध्यान रखती हैं। मुझे गर्व है कि जिस तरह से हरियाणा की माताएं अपने बच्चों के प्रति समर्पित है, वो किसी प्रांत में नहीं है।

बृजभूषण के आने से पहले सांसद चौधरी धर्मबीर और विधायक सुनील सांगवान मंच पर पहुंचे। इस दौरान सामने सम्मान समारोह में आए लोग भी बैठे दिख रहे हैं।

बृजभूषण के आने से पहले सांसद चौधरी धर्मबीर और विधायक सुनील सांगवान मंच पर पहुंचे। इस दौरान सामने सम्मान समारोह में आए लोग भी बैठे दिख रहे हैं।

इसके बाद मंच से पहले सांसद धर्मबीर नीचे उतरे और फिर विधायक सांगवान भी वहां से चले गए।

इसके बाद मंच से पहले सांसद धर्मबीर नीचे उतरे और फिर विधायक सांगवान भी वहां से चले गए।

बृजभूषण की तारीफ में योगेश्वर बोले- अब कुश्ती पटरी पर लौटी कार्यक्रम में भाजपा नेता एवं ओलिंपियन मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त भी पहुंचे थे। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने बृजभूषण की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पहले खिलाड़ी अपनी जेब से रुपए खर्च कर विदेश खेलने जाते थे, लेकिन बृजभूषण आने के बाद फेडरेशन ने कुश्ती को नहीं पहचान दी है और पूरा खर्चा फेडरेशन द्वारा वहन किया जाता है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की वजह से बीच में कुछ ब्रेक लगा था, लेकिन फिर से अब कुश्ती पटरी पर लौट आई है।

सम्मान समारोह में गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकलकर पहुंची पहलवान रचना परमार।

सम्मान समारोह में गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकलकर पहुंची पहलवान रचना परमार।

पुलिस ने राजपूत सभा और खाप पंचायत का टकराव टाला

चरखी दादरी के गांव बौंद कलां में रखे इस कार्यक्रम का फोगाट खाप ने विरोध किया था। फोगाट खाप के सचिव कुलदीप फोगाट और प्रतिनिधि कृष्ण फोगाट का कहना था कि बृजभूषण के खिलाफ विनेश फोगाट की अगुआई में पहलवानों ने आंदोलन किया था। बृजभूषण के आने से आपसी भाईचारा खराब होगा। उन्होंने रचना परमार को लेकर कहा कि उनका जोरदार सम्मान होना चाहिए, लेकिन कार्यक्रम में महिला खिलाड़ियों का अपमान करने वाले बृजभूषण शरण को बुलाना समाज के लिए एक नकारात्मक संदेश है।

इसके विरोध में राजपूत सभा चरखी दादरी के जिला प्रभारी पवन सांजरवासियां ने कहा कि खिलाड़ी के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वो एक किसान की बेटी है। कुछ असामाजिक तत्व व स्वयंभू नेता ही इसका विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा कोई विरोध नहीं है। अगर असामाजिक तत्व विरोध करने पहुंचे तो इनका इलाज किया जाएगा।

बृजभूषण के कार्यक्रम से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…



Source link