हरदा में शनिवार को पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। घटना छीपाबड़ थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 खेड़ा में हुई। शराब के आदी रंजीत नाथ(50) ने पैसे न देने पर गुस्से में अपनी दूसरी पत्नी इंद्रा बाई को मार दिया।
.
घटना रात साढ़े आठ बजे की है। रंजीत ने इंद्रा से शराब के लिए पैसे मांगे। इंद्रा के मना करने पर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। पड़ोस की एक महिलाओं ने बीच-बचाव की कोशिश की। लेकिन रंजीत ने उन्हें पति-पत्नी का मामला बताकर भगा दिया।
मौके पर हुई मौत कुछ देर बाद रंजीत ने इंद्रा की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। इंद्रा की मौके पर ही मौत हो गई। पड़ोसियों के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खिरकिया अस्पताल भेजा है। नर्मदापुरम से फोरेंसिक टीम के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।
दंपती के बच्चे नहीं हैं ये दोनों का दूसरा विवाह था। रंजीत की पहली पत्नी का निधन हो चुका था। दोनों की कोई संतान नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर आरोपी की तलाश में जुट गई है। उधर सूत्रों की माने तो आरोपी रंजीत ने रविवार सुबह छीपाबड़ की एक होटल पर नाश्ता करने के बाद थाने जाकर आत्म समर्पण कर दिया है।