शिखर धवन ने बताया वैभव सूर्यवंशी का भविष्य, लंबा चलना है तो दायरा सीमित रखे

शिखर धवन ने बताया वैभव सूर्यवंशी का भविष्य, लंबा चलना है तो दायरा सीमित रखे


Last Updated:

शिखर धवन को लगता है कि यह अच्छी बात है कि सूर्यवंशी राजस्थान का हिस्सा हैं और उनके कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौर जैसे दो समझदार लोग हैं कुमार संगकारा, एक और सम्मानित व्यक्ति भी सूर्यवंशी को ज्ञान …और पढ़ें

शिखर धवन ने दिया वैभव सूर्यवंशी को जमीन पर कैसे टिके रहने की सलाह

इंग्लैंड से राजीव की रिपोर्ट. ज़्यादातर 14 साल के बच्चे पॉकेट मनी के लिए अपनी फैमिली से जुगाड़ करते नजर आते है और उन्हें अपनी ज़िंदगी में कैसे आगे बढ़ना हैं इसका पता नहीं होता. उनके लिए आसान और मुश्किल दोनों तरह के फ़ैसले लेना उनके माता-पिता या अभिभावकों का काम होता है पर इंग्लैंड में खेल रहे वैभव सूर्यवंशी के साथ ऐसा नहीं है.

14 साल की उम्र से पहले ही इस प्रतिभाशाली किशोर क्रिकेटर के पास इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स द्वारा खरीदे जाने के बाद 1.10 करोड़ रुपये थे. उन्होंने सीजन के दौरान 7 मैच खेलकर 52.50 लाख रुपये और कमाए और आने वाले सीजन में उनका बैंक बैलेंस बेहिसाब तरीके से बढ़ेगा जिसका अनुमान हर कोई लगा रहा है.

सूर्यवंशी की सबसे बड़ी चुनौती

सूर्यवंशी ने अपने जीवन में भारत में ज़्यादातर लोगों से ज़्यादा कमाया है और यह तो बस शुरुआत है हमने पहले भी खिलाड़ियों को शोहरत और पैसे मिलने के बाद खुद को छोड़ देते देखा है. ये क्रिकेटर 14 साल के नहीं हैं इसलिए यह ज़रूरी है कि सूर्यवंशी अच्छे माहौल में रहें.बुरे तत्वों और हाँ-में-हाँ मिलाने वालों से दूर. ऐसे लोग जो पेशेवर क्रिकेटर के तौर पर उनके करियर को पटरी से उतार सकते हैं. पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन को लगता है कि सूर्यवंशी के लिए सबसे बड़ी चुनौती रन बनाना नहीं बल्कि क्रिकेट से बाहर की ज़िंदगी को संभालना होगा.

सूर्यवंशी को सलाह 

शिखर धवन को लगता है कि यह अच्छी बात है कि सूर्यवंशी राजस्थान का हिस्सा हैं और उनके कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौर जैसे दो समझदार लोग हैं कुमार संगकारा, एक और सम्मानित व्यक्ति भी सूर्यवंशी को ज्ञान देने के लिए मौजूद हैं. उन्होंने कहा, उनके लिए एक अच्छी बात यह रही कि वह अच्छे हाथों में थे…राहुल भाई, विक्रम पाजी बहुत अच्छे क्रिकेटर रहे हैं और वे सिर्फ अच्छे क्रिकेटर ही नहीं बल्कि अच्छे इंसान भी बनाने में विश्वास रखते हैं एक अच्छा इंसान बनना बहुत जरूरी है. धवन का मानना है कि इसमें कोई IPL 2026 वैभव के लिए एक चुनौती होगी.

धवन का अनुमान

शिखर धवन ने बातचीत में आगे कहाकि हमने देखा है कि एक सफल सीजन के बाद खिलाड़ियों को पहचाना जाता है सूर्यवंशी के खेलने से पहले, यह देखने के लिए बहुत कम डेटा था कि वह किसमें बेहतर है और किसमें नहीं लेकिन अब हर कोई सब कुछ जानता है गेंदबाजों के पास उसके लिए उचित योजनाएँ होंगी फिर प्रशंसकों और खुद सूर्यवंशी की अपेक्षाओं का भार होगा मुझे लगता है कि दूसरा साल उसके लिए थोड़ा कठिन होने वाला है गेंदबाजों को पता होगा कि उसकी ताकत क्या है. वे उसके खिलाफ बेहतर योजना बनाएंगे उसे उन चुनौतियों का सामना करना होगा और आगे बढ़ना होगा वह अपने मानसिक स्वास्थ्य का कैसे ख्याल रखता है, यह आगे बहुत महत्वपूर्ण होगा क्योंकि उम्मीदें बढ़ेंगी खुद से उम्मीदें भी बढ़ेंगी वह इन सभी चीजों को कैसे संभालता है, यह देखने के लिए मैं उत्सुक हूं.

homecricket

शिखर धवन ने बताया वैभव सूर्यवंशी का भविष्य, लंबा चलना है तो दायरा सीमित रखे



Source link