श्योपुर में खेत में घायल मिले युवक की मौत: गर्दन पर चोट के निशान मिले, परिजन ने हत्या की आशंका जताई – Sheopur News

श्योपुर में खेत में घायल मिले युवक की मौत:  गर्दन पर चोट के निशान मिले, परिजन ने हत्या की आशंका जताई – Sheopur News



श्योपुर में बड़ौदा थाना क्षेत्र के ग्राम मूंडला में एक युवक की मौत हो गई। भोजराज बैरवा (35) रविवार सुबह अपने चाचा के साथ खेत पर काम करने निकला था। कुछ देर बाद वह एक खेत में घायल अवस्था में मिला।

.

भोजराज की गर्दन पर गहरी चोट के निशान थे। वह बोल पाने की स्थिति में नहीं थे। परिजन उन्हें तुरंत बड़ौदा अस्पताल ले गए। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

गर्दन पर मिले गहरे चोट के निशानों के कारण परिजन और ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं।

पुलिस ने जांच शुरू की

बड़ौदा थाना प्रभारी सत्यम सिंह गुर्जर ने कहा, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस भी हत्या की संभावना से इनकार नहीं कर रही है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से चलेगा। इसी से स्पष्ट होगा कि यह हत्या का मामला है या नहीं।



Source link