पुराने बस स्टैंड क्षेत्र स्थित मनकामेश्वर मंदिर के सामने रविवार सुबह 6 बजे पूर्व अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ अध्यक्ष संजय शुक्ला के घर पर पथराव हुआ। बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवकों ने घर की गैलरी की खिड़की पर पत्थर फेंके और मौके से फरार हो गए।
.
घटना के विरोध में सर्व हिंदू समाज ने शहर में जुलूस निकाला और कोतवाली थाने में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने इसे सुनियोजित हमला बताया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
मुस्लिम समाज ने अभिनव शुक्ला पर की शिकायत घटना के बाद मामला तब और उलझ गया जब मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने नाहर दरवाजा थाने में संजय शुक्ला के पुत्र अभिनव शुक्ला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उनका आरोप है कि अभिनव ने इंस्टाग्राम पर समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
संजय शुक्ला ने जताई आशंका संजय शुक्ला ने हाल ही में शांति समिति की बैठक में त्योहारों पर तेज आवाज में डीजे बजाने का विरोध किया था। उनका कहना है कि यह पथराव उसी का नतीजा हो सकता है।
पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों पर कार्रवाई कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
