सागर की साईं वाटिका कॉलोनीवासियों का चक्काजाम: सागर-भोपाल रोड पर बैठे, बोले- 16 साल से परेशान हैं, अब समाधान चाहिए – Sagar News

सागर की साईं वाटिका कॉलोनीवासियों का चक्काजाम:  सागर-भोपाल रोड पर बैठे, बोले- 16 साल से परेशान हैं, अब समाधान चाहिए – Sagar News


मांगों को लेकर रहवासियों ने भोपाल रोड पर किया चक्काजाम।

सागर की साईं वाटिका कॉलोनी के रहवासियों ने रविवार को सड़क, नाली और अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर भोपाल-सागर रोड पर तीन घंटे तक चक्काजाम किया। कॉलोनीवासी नगर निगम से बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से नाराज थे। उनका कहना है कि

.

रहवासियों ने बताया कि वर्ष 2005 में कॉलोनी का नक्शा नगर निगम से स्वीकृत हुआ था और 2009 में कॉलोनाइजर द्वारा कॉलोनी निगम को हैंडओवर कर दी गई थी। इसके बाद भी कॉलोनी में सड़कें बदहाल हैं, नालियां नहीं हैं, बारिश में पानी भर जाता है। स्कूली बसें कॉलोनी में नहीं आ पा रहीं, जिससे बच्चों को आने-जाने में दिक्कत होती है।

200 परिवार रहते हैं, लेकिन सुविधा नहीं कॉलोनी में करीब 200 परिवार रह रहे हैं, फिर भी यहां न सड़क ठीक है, न नाली। गड्ढों के कारण बरसात में कीचड़ हो जाता है। लोगों ने बताया कि उन्होंने विधायक, कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त तक को आवेदन दिए, लेकिन कोई हल नहीं निकला।

सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दी।

प्रशासन ने दी थी सूचना, फिर भी अधिकारी धमकाने लगे रहवासियों ने बताया कि चक्काजाम की सूचना प्रशासन को पहले ही दे दी गई थी। जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो लोगों को चक्काजाम हटाने के लिए धमकाने लगे। जब कॉलोनी के भीतर जाकर समस्याएं देखने को कहा गया, तो वे वहां नहीं गए और कानून बताने लगे।

हाथों में तख्तियां लेकर सड़क पर बैठे बच्चों से लेकर बुजुर्ग।

हाथों में तख्तियां लेकर सड़क पर बैठे बच्चों से लेकर बुजुर्ग।

समझाइश के बाद खुला जाम करीब तीन घंटे तक चले चक्काजाम के बाद पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने लोगों को समझाइश दी और समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों ने जाम खोला। रहवासियों ने साफ कहा कि अब सिर्फ आश्वासन नहीं, ठोस कार्रवाई चाहिए।



Source link