सीधी में मोहर्रम पर निकला ताजिया जुलूस: इमाम हुसैन की शहादत को किया याद; प्रशासन ने किए सुरक्षा के इंतजाम – Sidhi News

सीधी में मोहर्रम पर निकला ताजिया जुलूस:  इमाम हुसैन की शहादत को किया याद; प्रशासन ने किए सुरक्षा के इंतजाम – Sidhi News


सीधी जिले के मड़वास में रविवार को मोहर्रम पर्व पर मुस्लिम समुदाय ने ताजिया जुलूस निकाला। नूरी मोहल्ला से शुरू हुआ जुलूस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर्बला शरीफ तक पहुंचा। शाम 6 बजे से शुरू हुआ जुलूस करीब एक घंटे तक चला।

.

बांस और रंगीन कागजों से बनाए गए गुंबदनुमा ताजिया में हजरत इमाम हुसैन की शहादत को दर्शाया गया। जुलूस में शामिल लोगों ने काले वस्त्र पहने और मातम मनाया।

ताजिया जुलूस में मौजूद मुस्लिम समाज के लोग।

इस दौरान प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। नायब तहसीलदार धन कुमार टोप्पो, थाना प्रभारी भूपेश कुमार वैस और सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह परिहार मौके पर मौजूद रहे। मड़वास पुलिस बल भी तैनात रहा।



Source link