Last Updated:
खंडवा के पंधाना थाना क्षेत्र स्थित डुल्हार गांव के एक ढाबे पर उस वक्त बवाल मच गया जब श्रद्धालुओं को परोसे गए सेव टमाटर में कथित तौर पर हड्डी निकल आई. सावन माह के चलते बोरगांव बुजुर्ग से दादाजी धूनीवाले मंदिर आ …और पढ़ें
खंडवा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.
हाइलाइट्स
- शाकाहारी ढाबे पर मचा हल्ला
- श्रद्धालु बोले – ये कौन सी रेसिपी है?
- पुलिस ने किया ढाबे को सील
खंडवा. जिले के पंधाना थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब श्रद्धालुओं ने एक ढाबे पर शाकाहारी सब्जी सेव टमाटर में हड्डी निकलने का आरोप लगाया. मामला डुल्हार स्थित राजवीर ढाबे का है, जहां बोरगांव बुजुर्ग से अवधूत संत दादाजी धूनीवाले मंदिर में निशान अर्पण करने आ रहे श्रद्धालु रितेश कुशवाह दोपहर भोजन के लिए रुके थे. उन्होंने सेव टमाटर की सब्जी मंगाई, लेकिन प्लेट में कथित रूप से हड्डी निकलने पर आस्था आहत हो गई. इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को जानकारी दी. ढाबे पर फूड सेफ्टी विभाग की टीम भी पहुंची और उन्होंने एक्शन लिया.
तहसीलदार परवीन अंसारी ने बताया कि मौके पर पंधाना पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे. पुलिस ने ढाबे की जांच की और वहां से शराब की कई बोतलें जब्त कीं. ढाबा संचालक का नाम शोएब बताया गया है जिसे रसोइये सहित थाने ले जाया गया. फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने खाने के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं. ढाबे को सील कर दिया गया है. यहां की गतिविधियों की जानकारी ली जा रही है. आरोपियों से पूछताछ होगी और इस मामले में अन्य लोगोंं को भी पकड़ा जा सकता है. यहां शराब की बोतलें मिली हैं, उनको लेकर भी जांच हो रही है.
हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल जैसे संगठनों ने इस घटना को गंभीर मानते हुए जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. हिंदू जागरण मंच जिला संयोजक माधव झा ने कहा है कि घटना ऐसे समय में हुई जब सावन का पवित्र महीना चल रहा है, जिसमें श्रद्धालु केवल सात्विक और शाकाहारी भोजन करते हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि ऐसी घटनाएं न केवल भावनाओं को आहत करती हैं, बल्कि धार्मिक सौहार्द पर भी चोट पहुंचाती हैं. उन्होंने कहा है कि यह काम जानबूझकर किया गया; ऐसे में आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसे सभी ढाबों की जांच होनी चाहिए.
तहसीलदार और पुलिस ने ढाबा किया सील
तहसीलदार परवीन अंसारी और डीएसपी अनिल चौहान ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ढाबे को सील कर दिया है. पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच के बाद उचित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें