Last Updated:
आज हम टीम इंडिया के ऐसे क्रिकेटर की बात करेंगे जिन्होंने पहली मुलाकात में ही उस लड़की से नंबर मांग लिया था. जो आज उनकी वाइफ है. हम बात कर रहे धोनी और साक्षी की.
भारतीय क्रिकेटर की दिलचस्प लव स्टोरी.
दिलचस्प बात यह है कि धोनी के मैनेजर युधाजीत दत्ता (एक आपसी दोस्त) ने ही उन्हें फिर से मिलवाया. धोनी तुरंत ही उन पर फिदा हो गए थे और उन्होंने साक्षी का नंबर मांग लिया. उन्होंने उसे मैसेज करना शुरू कर दिया, लेकिन साक्षी को शुरू में लगा कि यह एक शरारत है. उन्होंने लगभग दो साल तक डेटिंग की. बाद में धोनी के परिवार ने साक्षी को पसंद किया और रिश्ते को पक्का किया.
साक्षी को अक्सर आईपीएल मैचों के दौरान धोनी का समर्थन करते देखा जाता है और उन्हें उनकी सबसे बड़ी चीयरलीडर्स में से एक माना जाता है. धोनी की प्रसिद्धि के बावजूद, इस जोड़े ने एक स्थिर और स्थिर रिश्ता बनाए रखा है. उनकी लव स्टोरी को बायोपिक “एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी” (2016) में खूबसूरती से दिखाया गया था, जिसमें कियारा आडवाणी ने साक्षी की भूमिका निभाई थी और सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी की भूमिका निभाई थी.
Contact: satyam.sengar@nw18.com