अवैध रेत खनन कर रहे तीन ट्रैक्टर जब्त: बालाघाट की कटंगी पुलिस ने की कार्रवाई, तीन ड्राइवर भी पकड़े – Balaghat (Madhya Pradesh) News

अवैध रेत खनन कर रहे तीन ट्रैक्टर जब्त:  बालाघाट की कटंगी पुलिस ने की कार्रवाई, तीन ड्राइवर भी पकड़े – Balaghat (Madhya Pradesh) News



बालाघाट में रविवार को कटंगी पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों से तीन ट्रैक्टर पकड़े। ये सभी अवैध रेत खनन में लगे हुए थे।

.

उमरी के चनई नदी घाट से एक ट्रैक्टर (एमपी 50 एए 5426) पकड़ा गया। चालक कृष्णा शेंद्रे के पास रेत परिवहन के वैधानिक दस्तावेज नहीं मिले। वह रेत को उमरी बस्ती ले जा रहा था।

बहाकल नदी घाट से दो और ट्रैक्टर पकड़े गए। एक ट्रैक्टर (एमपी 50 एए 4832) के चालक झुम्मर सिंह बिसेन और दूसरे ट्रैक्टर (सीजी 17 केएम 9046) के चालक सचिन सहारे को गिरफ्तार किया गया। दोनों ने अवैध रेत परिवहन की बात स्वीकार की।

कटंगी पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस, खान अधिनियम और मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।



Source link