आज निकलेगा मोहर्रम का जुलूस, बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था: जनजातीय संग्रहालय में देखें गौंड नृत्य; जानिए भोपाल में कहां-क्या खास – Bhopal News

आज निकलेगा मोहर्रम का जुलूस, बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था:  जनजातीय संग्रहालय में देखें गौंड नृत्य; जानिए भोपाल में कहां-क्या खास – Bhopal News


हम आपको बता रहे हैं भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।

.

सुविधाएं जो आपसे जुड़ी हैं

हज-2026 के लिए जुलाई 2025 से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

  • हज-2026 पर जाने की योजना बना रहे प्रदेशवासियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज-2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया की प्राथमिक घोषणा कर दी है। हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया जुलाई 2025 में शुरू होगी। इच्छुक आवेदकों को सलाह दी गई है कि वे अभी से अपने पासपोर्ट सहित अन्य जरूरी दस्तावेजों की तैयारी कर लें, ताकि समय पर आवेदन में कोई अड़चन न आए। पढ़ें पूरी खबर

मोहर्रम के जुलूस के चलते बदला ट्रैफिक

  • 6 जुलाई को मोहर्रम के मुख्य जुलूस को देखते हुए पुराने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक बदलाव किया गया है। शनिवार दोपहर 1 बजे से वीआईपी रोड समेत शहर के कई इलाकों में यातायात दबाव रहेगा।। पढ़ें पूरी खबर

आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा

नृत्य प्रस्तुति

  • मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय में आज दोपहर दो बजे अहिराई नृत्य की प्रस्तुति होगी। इसके अलावा गोंड जनजातीय नृत्य गुदुमबाजा नृत्य भी प्रस्तुत किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क रहेगी।

फिल्म प्रदर्शन

  • शौर्य स्मारक में इन दिनों सैन्य फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है, इस श्रेणी में आज द गिफ्ट ऑफ लर्निंग का प्रदर्शन किया जाएगा, शाम 4 बजे होने वाले इस फिल्म प्रदर्शन के लिए आपको शौर्य स्मारक का टिकट लेना होगा।

स्वर शाला

  • शहर के संगीत प्रेमियों के लिए एक खास संगीतमयी शाम का आयोजन शाम 6 बजे रवींद्र भवन सभागार में किया जाएगा। नवांकुर की ‘स्वर शाला’ द्वारा ‘Melody of Ragas’ नामक कार्यक्रम क्लासिकल संगीत से फिल्मी संगीत की यात्रा का जीवंत प्रदर्शन।
कैंपस/जॉब

आईआईआईटी में स्पेशल सप्लीमेंट्री परीक्षा

  • भोपाल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) में स्पेशल सप्लीमेंट्री एग्जाम 21 से 25 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। यह उन विद्यार्थियों के लिए है जो 8वें सेमेस्टर में फेल हो गए हैं। इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन करना होगा। इसके लिए सप्लीमेंट्री फॉर्म की लिंक ओपन कर दी गई है। आवेदन 10 जुलाई तक करना होंगे। इसके तहत 6 जुलाई तक बिना लेट फीस के साथ आवेदन होंगे। इसके बाद 7 से 10 जुलाई तक लेट फीस के साथ आवेदन होंगे।

नाट्य विद्यालय भोपाल में एडमिशन ओपन

  • मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के अंतर्गत संचालित मध्यप्रदेश नाट्य स्कूल, भोपाल में शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए दो वर्षीय स्नातकोत्तर डिग्री एम.एफ.ए. (नाट्य एवं रंगमंच) पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2025 शाम 5 बजे निर्धारित की गई है। पढ़ें पूरी खबर

नीट, जेईई, एसएससी, रेलवे की तैयारी अब होगी आसान

  • शासकीय मौलाना आजाद सेंट्रल लाइब्रेरी में मध्यप्रदेश सरकार ने उपलब्ध बजट के तहत 130 नई किताबों का कलेक्शन शामिल किया है।
  • ये किताबें विशेष रूप से नीट, जेईई, एसएससी, रेलवे, कर्मचारी चयन मंडल और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए तैयार की गई हैं। पढ़ें पूरी खबर

काम की जरूरी लिंक्स



Source link