उमरिया में लगातार बारिश से कथली नदी उफान पर: नौरोजाबाद-चंदिया में घरों में घुसा पानी; मोटर से निकालना पड़ा – Umaria News

उमरिया में लगातार बारिश से कथली नदी उफान पर:  नौरोजाबाद-चंदिया में घरों में घुसा पानी; मोटर से निकालना पड़ा – Umaria News


उमरिया जिले में रविवार सुबह से ही नौरोजाबाद और पाली क्षेत्र में सुबह से तेज बारिश जारी है। नौरोजाबाद के वार्ड-7 में सड़कों पर पानी भर गया है। जहां पर आवागमन बाधित हो गया है।

.

स्थानीय चर्च में पानी घुस जाने के कारण मोटर से पानी निकालना पड़ रहा है। नल जल योजना की पाइपलाइन मिट्टी में दब गई है।

चंदिया क्षेत्र में कथली नदी उफान पर है। नगर के सभी पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है। नदी के किनारे स्थित घरों में भी पानी प्रवेश कर गया है।

पुल के ऊपर से बह रहा पानी

चंदिया खितौली मार्ग की उमडार नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद पुल के ऊपर से पानी बह रहा है।

प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और राजस्व विभाग की टीमों को तैनात कर दिया है। स्थानीय निवासियों को बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

यहां देखिए तस्वीरें…

घर के अंदर पानी भरने से मोटर की मदद से बाहर निकाला जा रहा।

सड़क पर पानी भरने से आवागमन में हो रही समस्या।

सड़क पर पानी भरने से आवागमन में हो रही समस्या।



Source link