उमरिया जिले में रविवार सुबह से ही नौरोजाबाद और पाली क्षेत्र में सुबह से तेज बारिश जारी है। नौरोजाबाद के वार्ड-7 में सड़कों पर पानी भर गया है। जहां पर आवागमन बाधित हो गया है।
.
स्थानीय चर्च में पानी घुस जाने के कारण मोटर से पानी निकालना पड़ रहा है। नल जल योजना की पाइपलाइन मिट्टी में दब गई है।
चंदिया क्षेत्र में कथली नदी उफान पर है। नगर के सभी पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है। नदी के किनारे स्थित घरों में भी पानी प्रवेश कर गया है।
पुल के ऊपर से बह रहा पानी
चंदिया खितौली मार्ग की उमडार नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद पुल के ऊपर से पानी बह रहा है।
प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और राजस्व विभाग की टीमों को तैनात कर दिया है। स्थानीय निवासियों को बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।
यहां देखिए तस्वीरें…
घर के अंदर पानी भरने से मोटर की मदद से बाहर निकाला जा रहा।

सड़क पर पानी भरने से आवागमन में हो रही समस्या।