श्रद्धालुओं ने यात्रा में जमकर आनंद लिया।
इस्कॉन शिवपुरी के आयोजन में रविवार शाम भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की रथ यात्रा निकाली गई। पुरी की तर्ज पर आयोजित इस यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। तात्याटोपे पार्क से यात्रा का शुभारंभ हुआ। कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी और एसपी अमन
.
यात्रा राजेश्वरी रोड से शुरू होकर गुरुद्वारा, माधवचौक और कोर्ट रोड से गुजरी। इसके बाद अस्पताल चौराहा, अग्रसेन चौराहा और एमएम हॉस्पिटल होते हुए पोहरी चौराहे तक पहुंची। अंत में इस्कॉन केंद्र पर समाप्त हुई। मार्ग पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा की। जगह-जगह स्वागत द्वार सजाए गए थे।
बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने रथ की रस्सियां खींची। भजन-कीर्तन और हरे कृष्ण महामंत्र के साथ माहौल आध्यात्मिक हो गया। इस्कॉन शिवपुरी के अनुसार, शास्त्रों में कहा गया है कि भगवान जगन्नाथ के रथ की रस्सी खींचने से व्यक्ति जन्म-मृत्यु के चक्र से मुक्त होकर भगवान के धाम को प्राप्त करता है।