‘जनता जाग रही है, मंत्री सो रहे हैं’…सिंधिया के भाषण में मंच बना झपकी सभा, Viral Video

‘जनता जाग रही है, मंत्री सो रहे हैं’…सिंधिया के भाषण में मंच बना झपकी सभा, Viral Video


Viral Ministers Sleep News MP: ग्वालियर में आयोजित सामाजिक समरसता कार्यक्रम के दौरान उस समय अजीब स्थिति बन गई जब मंच पर बैठे मध्यप्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पूरी सभा के दौरान गहरी नींद में नजर आए. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जब सभा को संबोधित कर रहे थे, उसी वक्त मंच पर मौजूद कई मंत्री और विधायक झपकी लेते हुए दिखे. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. तालियों की आवाज़ से कुछ देर के लिए नींद टूटती, लेकिन कुछ ही पल में सभी फिर से नींद की दुनिया में खो जाते. विपक्ष ने इसे शासन की गंभीरता पर सवाल बताया है.

homevideos

‘जनता जाग रही है, मंत्री सो रहे हैं’…सिंधिया के भाषण में मंच बना झपकी सभा, Viral Video



Source link