तीनबत्ती वाले बाबा की सवारी आज करबला घाट तक जाएगी – Sagar News

तीनबत्ती वाले बाबा की सवारी आज करबला घाट तक जाएगी – Sagar News


.

हजरत सैय्यद अहमद मक्की चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह की सवारी मोहर्रम की 9 तारीख को जामा कॉम्पलेक्स तीनबत्ती से शहर गश्त पर निकली। सवारी बाद नमाज इशा मौनू बाबा के निवास स्थान शनीचरी वार्ड चौगना से शुरू हुई। यह सवारी शनीचरी खिन्नी मार्ग, नंदकिशोर होटल, शनीचरी चबूतरा, प्राइवेट बस स्टैंड, टाउन हॉल होते हुए दरगाह शरीफ पीली कोठी पहुंची।

यहां सलामी दी गई। इसके बाद पीटीसी ग्राउंड मार्ग से गोपालगंज, लाल स्कूल, झंडा चौक, बंगाली काली तिराहा, बस स्टैंड, तीन मढ़िया होते हुए जामा कॉम्पलेक्स तीनबत्ती स्थित बाबा के मुकाम पर पहुंची। यहां सलामी के बाद जामा मस्जिद कटरा, नमक मंडी, शुक्रवारी घस्सू मुंशी मस्जिद चौराहे तक गश्त कर सवारी ने अरकान पूरे किए और रुखसती ली।

सवारी प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष अशरफ खान ने बताया कि मोहर्रम की 10 तारीख यानी रविवार को सवारी शाम 5 बजे के बाद नमाज असर मौनू बाबा के निवास स्थान से शुरू होगी। यह डिप्टी फर्स, झील बोट क्लब, तीन मढ़िया, बस स्टैंड, बकौली तिराहा होते हुए तिली रोड स्थित करबला घाट तक जाएगी। शहर गश्त में जावेद भाई, शेख असलम, राजीव भाई, नरेंद्र सरदार, ओम चौरसिया, मोहम्मद आसिफ, इरशाद भाई, अरविंद रावल, संजय रैकवार, लालू भाई, धीरज प्रजापति सहित बाबा के खिदमतदार और श्रद्धालु शामिल हुए।



Source link