ग्वालियर में प्लाट में बदमाश ने अपने 3 साथियों के साथ एक युवक से बंदूक की नोक पर मारपीट की है। घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के घास मंडी स्थित यादव मोहल्ले की है।
.
जिसकी शिकायत युवक ने थाने पहुंचकर की थी। पुलिस ने शिकायत के बाद तीन बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी की तलाश शुरू कर दी है। घटना का वीडियो रविवार दोपहर को सामने आया है, जबकि घटना 3 जुलाई की है।
प्लाट को लेकर चल रहा है विवाद यादव मोहल्ले निवासी नितेश यादव का प्लाट के विवाद को लेकर आनंद उर्फ बच्चा यादव विवाह चल रहा है, इसी विवाद के चलते 3 जुलाई की रात करीब 9:30 बजे आनंद उर्फ बच्चा यादव अपने साथी आशीष और छोटू रजक और बाबू कुशवाहा के साथ नितेश यादव के घर के बाहर पहुंचे थे, जहां प्लाट के विवाद को लेकर उनके बीच में मुंह बाद हो गया था मुंह बाद बड़ा तो आनंद यादव ने गाली-गलौज करते हुए अपनी कमर से पिस्टल निकालकर नीतेश यादव के मुंह में ठूसकर उसे धमकाने लगा।
जब नितेश ने इसका विरोध किया तो उन तीनों ने मिलकर उसकी मारपीट कर दी। इतना ही नहीं उसे धमकाया कि अगर उसने पुलिस में इसकी शिकायत की तो उसे जान से खत्म कर देंगे, जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस से की थी पुलिस ने पीड़ित की शिकायत और सीसीटीवी प्रोजेक्ट के आधार पर तीनों बदमाशों के लाभ मामला दर्ज कर लिया है।
फिलहाल तीनों बदमाश अपने घर से फरार हो गए हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है।