बिजली कंपनी ने जारी किए सभी क्षेत्र प्रभारियों के मोबाइल नंबर जारी।
बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं के लिए जरुरी जानकारी दी है। के महाप्रबंधक वी.के. बागड़े ने बताया कि उपभोक्ता बिजली से जुड़ी सभी शिकायतें टोल फ्री नंबर 1912 या 07552551222 पर दर्ज करा सकते हैं।
.
कंपनी विद्युत प्रदाय, बिल, मीटर, नए कनेक्शन, खराब ट्रांसफार्मर और टूटे पोल से जुड़ी शिकायतों का समाधान करेगी। उपभोक्ता अपने क्षेत्र के प्रभारियों से सीधे संपर्क भी कर सकते हैं।
क्षेत्रवार संपर्क नंबर जारी हरदा शहर के लिए बसंत भवरकर (6232914025), हरदा उत्तर के लिए पवन बारस्कर (6232914072) और हरदा दक्षिण के लिए अरुण बंदेले (6232914067) नियुक्त किए गए हैं। मसनगांव में संदीप डूडी (6232914065), खिरकिया में प्रदीप ढोले (6232914064) और चारूवा में नीरज लुनिया (6232914062) केंद्र प्रभारी हैं।
इसी तरह सिराली में योगेश गौर (6232914068), रहटगांव में तरुण वर्मा (6232914073), टिमरनी में अनिल दिमरासे (6232914066) और करताना में रामकुमार मेश्राम (6232914060) से संपर्क किया जा सकता है।