सिवनी में मॉडिफाइड सायलेंसर से ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले ड्राइवरों पर रविवार दोपहर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की है। यातायात थाना प्रभारी विजय बघेल ने बताया कि क्षेत्र के बारापत्थर, बाबरिया रोड और अन्य स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया।
.
इस दौरान मॉडिफाइड सायलेंसर वाली 7 बुलेट बाइक के चालकों से कुल 7 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।
मॉडिफाइड सायलेंसर का इस्तेमाल करने वालों पर होगी कार्रवाई
यातायात पुलिस ने बताया कि मॉडिफाइड सायलेंसर का उपयोग मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है। इन सायलेंसर से निकलने वाली फटाकों जैसी आवाज से लोग परेशान हो रहे हैं।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि मॉडिफाइड सायलेंसर का उपयोग करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।