भोपाल के नेमीनाथ दिगंबर जैन मंदिर में कलश स्थापना: कोलार में शोभायात्रा का आयोजन हुआ, सैकड़ों श्रद्धालु रहे मौजूद – Bhopal News

भोपाल के नेमीनाथ दिगंबर जैन मंदिर में कलश स्थापना:  कोलार में शोभायात्रा का आयोजन हुआ, सैकड़ों श्रद्धालु रहे मौजूद – Bhopal News


रविवार को भोपाल में करोंद के श्री 1008 नेमीनाथ दिगंबर जैन मंदिर, नेमीनगर में 18वें संस्कारमय पावन वर्षायोग का शुभारंभ भव्य मंगल कलश स्थापना समारोह के साथ हुआ।वहीं, कोलार क्षेत्र में गणिनी प्रमुख 105 विज्ञा श्री माताजी ससंघ के पावन आगमन पर मंगल अगवानी

.

प्रातः 7 बजे शुरू हुए कार्यक्रम में मुनिश्री 108 संस्कार सागर, मुनिश्री 108 विक्रांत सागर और मुनिश्री 108 संकल्प सागर की सान्निध्यता में शांतिधारा, पाठ, भक्ति, कलश पूजन और सौभाग्यशाली पात्रों का चयन संपन्न हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रतिष्ठाचार्य बापू डॉ. शोभित भैया मड़ावता ने किया।

बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु।

कोलार में भव्य शोभायात्रा प्रातः 6 बजे मंदाकिनी जैन मंदिर से प्रारंभ होकर सीआई स्क्वायर, अवध मार्ग होते हुए शोभायात्रा दानिश कुंज जैन मंदिर तक पहुंची। शोभायात्रा में गाजे-बाजे, बग्घियों, जैन ध्वज, बैनरों और विभिन्न मंदिरों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी रही।

सड़कों पर हर घर से लोग बाहर निकले और शोभायात्रा में सम्मिलित हुए। यह आयोजन गणाचार्य श्री विराग सागर की शिष्या पट्टाचार्य पूज्य श्री विशुद्ध सागर महाराज की प्रेरणा से संपन्न हुआ।



Source link