भोपाल स्टेशन पर वाहन दौड़ाने वाले दो युवक गिरफ्तार: मेट्रो निर्माण के चलते बदली पार्किंग व्यवस्था; एग्जिट से एंट्री कर सीधे पहुंचे प्लेटफॉर्म – Bhopal News

भोपाल स्टेशन पर वाहन दौड़ाने वाले दो युवक गिरफ्तार:  मेट्रो निर्माण के चलते बदली पार्किंग व्यवस्था; एग्जिट से एंट्री कर सीधे पहुंचे प्लेटफॉर्म – Bhopal News


रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में बड़ी चूक।

भोपाल रेलवे स्टेशन पर मेट्रो निर्माण कार्य के चलते पार्किंग की एंट्री बंद है, जिससे यात्रियों और वाहनों को एग्जिट गेट से अंदर आना पड़ रहा है। इसी गफलत और प्लेटफॉर्म-6 की तरफ स्पष्ट डिमार्केशन नहीं होने का फायदा उठाकर एक युवक चार पहिया वाहन लेकर सीधे

.

इस लापरवाही ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद रेल सुरक्षा बल ने दोनों युवकों को उनके वाहनों सहित गिरफ्तार कर लिया।

वीडियो के बाद कुछ ही घंटों में गिरफ्तार शनिवार सुबह का यह घटनाक्रम यात्रियों ने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला रेल मदद पोर्टल और ट्विटर तक पहुंचा, जिसके बाद वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रशांत यादव के निर्देश पर RPF ने तत्काल जांच शुरू की। प्लेटफॉर्म-6 पर कार लेकर पहुंचे युवक की पहचान रवि कुमार वाधवानी (पुत्र हेमंत दास वाधवानी, भोपाल) के रूप में हुई। वह MP04 CC 1317 नंबर की कार से सहयात्री को छोड़ने आया था। दूसरे आरोपी मोहम्मद आदिल (पुत्र वकील अहमद, भोपाल) ने स्कूटी प्लेटफॉर्म-4 पर दौड़ाई। उसने पूछताछ में बताया कि वह एक ऐसे यात्री को छोड़ने आया था, जिसके दोनों पैर टूटे थे।

आरपीएफ ने कुछ ही घंटों में दोनों युवकों को पकड़ा।

मेट्रो निर्माण की वजह से पार्किंग का प्रवेश द्वार बंद

रेल सुरक्षा बल ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 147 (अनधिकृत प्रवेश) और 154 (खतरनाक कार्य) के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों वाहन जब्त कर लिए हैं। RPF पोस्ट प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि प्लेटफॉर्म-6 की ओर पार्सल ऑफिस के सामने से वाहन अंदर आ सकते हैं।

चूंकि मेट्रो निर्माण की वजह से पार्किंग का प्रवेश द्वार बंद है, इसलिए यात्री एग्जिट गेट से ही आ-जा रहे हैं। यहां किसी प्रकार की सुरक्षा जांच या स्पष्ट डिमार्केशन न होने के कारण युवक प्लेटफॉर्म तक पहुंच गया।

रेलवे ने जताई सख्ती, सुरक्षा बढ़ाने की तैयारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि इस तरह की घटनाओं को रेलवे गंभीरता से ले रहा है और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए स्टेशन पर निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत की जाएगी।

शनिवार सुबह सामने आए थे वीडियो।

शनिवार सुबह सामने आए थे वीडियो।

सवाल यह भी– अब तक डिमार्केशन क्यों नहीं? यह घटना न सिर्फ एक सुरक्षा चूक है बल्कि यह सवाल भी खड़ा करती है कि स्टेशन जैसे संवेदनशील परिसर में मेट्रो कार्य के कारण बदले मार्गों की जानकारी और डिमार्केशन अभी तक क्यों नहीं की गई। बिना किसी स्थायी सुरक्षा व्यवस्था के प्लेटफॉर्म तक वाहन पहुंच जाना एक बड़े खतरे की घंटी है। ये खबर भी पढ़ें…

भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर दौड़ाई कार और स्कूटी

प्लेटफार्म पर कार और स्कूटर दौड़ाते युवक।

प्लेटफार्म पर कार और स्कूटर दौड़ाते युवक।

भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक युवक कार लेकर सीधे प्लेटफॉर्म नंबर 6 में घुस गया। वह ट्रैक के किनारे तक कार दौड़ाता रहा। वहीं एक दूसरा युवक प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर तेज रफ्तार में स्कूटी चलाते देखा गया। मामला शनिवार अलसुबह का है। वहां मौजूद यात्रियों ने युवकों का वीडियो बना लिया। इससे रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर मामला RPF (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) तक पहुंचा। पढ़ें पूरी खबर



Source link