भानपुरा के कंवला मिनी गोवा में दोनों युवक डूबे हैं।
मंदसौर जिले में स्थित भानपुरा के कंवला मिनी गोवा में राजस्थान के कोटा से पिकनिक मनाने आए दो युवक डूब गए। युवकों के नाम सोनू (20) और चेतन (24) हैं। हादसा रविवार शाम 7 बजे हुआ। रात 10 बजे तक इनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
.
कंवला के जयसिंह ने बताया की दोनों अपने 5 दोस्तों के साथ पिकनिक माने आए थे। ये लाल रंग की बैगनार कार से कोटो से आए थे। पहले दोनों युवकों ने शराब पी। इसके बाद कार के ट्यूब के सहारे पानी में उतर गए। दोनों युवक गहने पानी में चले गए और डूब गए।
घटना की जानकारी मिलते ही भानपुरा थाना प्रभारी रमेश डांगी मौके पर पहुंच गए। पुलिस और स्थानीय ग्रामीण गांधी सागर जलाशय के बैकवॉटर में डूबे युवकों की तलाश में जुटी हैं।
घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
दोनों युवक अपने अन्य दोस्तों के साथ कंवला मिनी गोवा पिकनिक स्पॉट पर घूमने आए थे। यह स्थान पर्यटकों के बीच एक लोकप्रिय पिकनिक स्थल के रूप में जाना जाता है।
तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम गांव कंवला पहुंच चुकी है और जल्द ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।