खरगोन पुलिस ने आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने महाराष्ट्र के एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 2.30 लाख रुपए कीमत का 15 किलो 434 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।
.
बलकवाड़ा थाना प्रभारी रितेश यादव को मुखबिर से सूचना मिली थी। मुकुंदपुरा रास्ते पर कोई तस्कर गांजा बेचने आने वाला है। खलटाका चौकी प्रभारी अजय दुबे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां एक व्यक्ति बिना नंबर की बाइक पर सफेद बोरी और नीले बैग में गांजा लेकर खड़ा था।
पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान महाराष्ट्र के शिरपुर के बोरमली का रहने वाला सुरेश पावर (30) के रूप में हुई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से गांजे की खरीद और बिक्री के बारे में पूछताछ की जा रही है।